महान विंडीज कप्तान क्लाइव लॉयड का बयान, 'असाधारण बल्लेबाज हैं कोहली, लेकिन बेहतरीन कप्तान बनना बाकी है'

Clive Lloyd: महान विंडीज कप्तान क्लाइव लॉयड ने कहा है कि विराट कोहली एक असाधारण बल्लेबाज हैं लेकिन कप्तान के तौर पर काम जारी है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 12, 2018 5:22 PM

Open in App

लंदन, 12 अगस्त: वेस्टइंडीज को अपनी कप्तानी में दो वर्ल्ड कप जिताने वाले महान क्रिकेटर क्लाइव लॉयड ने कहा है कि विराट कोहली एक असाधारण बल्लेबाज हैं लेकिन उनका बेहतरीन कप्तान बनना अभी बाकी है। 70-80 के दशक में वेस्टइंडीज की महान टीम की कप्तानी करने वाले लॉयड भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे दिन का खेल देखने लॉर्ड्स पहुंचे थे। 

लॉयड ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा कि कोहली एक आक्रामक कप्तान हैं और ये तब तक ठीक है जब तक वह सीमा नहीं पार करते हैं। लेकिन एक कप्तान के तौर पर कोहली के बारे में उन्होंने कहा, 'विराट का बनना अभी भी जारी है और उनकी कप्तानी के बारे में आखिरी निर्णय लेने में अभी वक्त लगेगा।' लॉयड ने कहा, 'लेकिन हां, उन्होंने सकारात्मक संकेत दिखाए हैं। हां, वह आक्रामक हैं, लेकिन जब तक वह सीमा नहीं लांघते हैं, ये ठीक है। आक्रामकता, आखिरकार खराब चीज नहीं है।'

लॉयड जिन भारतीय कप्तानों के साथ खेले थे, के बारे में कहा, 'जब मैं खेल रहा था तो मैंने पांच अलग भारतीय कप्तानों को देखा था। टाइगर पटौदी, अजित वाडेकर, बिशन सिंह बेदी, सुनील गावस्कर और कपिल देव। उन सबकी अपनी एक अलग स्टाइल थी, मुझे बेदी काफी अच्छे लगे थे।' 

उन्होंने कहा, 'हाल के दिनों में ये सौरव गांगुली और एमएस धोनी होते। धोनी बहुत ही बेहतरीन कप्तान थे। वह बहुत ही प्रेरणादायक थे, एक अच्छे रणनीतकार और टीम का नेतृत्व पूरी धाक के साथ किया। मुझे उनकी कप्तानी की स्टाइल पसंद थी।'

हालांकि लॉयड ने एक बल्लेबाज के तौर पर कोहली की काबिलियत में पूरा भरोसा जताया, जिन्होंने एजबेस्टन में भारत की 31 रन से हार में भी पूरे मैच में सर्वाधिक 200 रन बनाए और अब टेस्ट में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं।

लॉयड ने कहा, 'इस बात में कोई संदेह नहीं है कि कोहली एक असाधारण बल्लेबाज हैं। वह अपने देश के लिए महान काम कर रहे हैं और अगर आप मुझसे पूछे कि क्या वह मेरी टीम में जगह बना पाते तो मेरा जवाब है हां। वास्तव में कोहली कई पीढ़ियों की महान टीमों में जगह बनाते।'

ये पूछे जाने पर कि क्या जेम्स एंडरसन भी उनकी टीम में जगह बना लेते तो उन्होंने कहा, 'हां, क्यों नहीं? वह एक शानदार स्विंग गेंदबाज हैं और वर्तमान में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं। यही वजह है कि उन्हें इतने विकेट मिले हैं और मैं उन्हें खेलते देखने का हमेशा लुत्फ उठाया है।'

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

टॅग्स :विराट कोहलीभारत vs इंग्लैंडसौरव गांगुलीएमएस धोनीकपिल देव

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या