विवियन रिचर्ड्स के इस रिकॉर्ड से सिर्फ एक कदम दूर हैं कोहली, इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट में कर लेंगे बराबरी!

India vs England: अगर कोहली का फॉर्म इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में भी जारी रहा तो वह विवियन रिचर्ड्स के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।

By सुमित राय | Published: September 06, 2018 4:38 PM

Open in App

नई दिल्ली, 6 सितंबर। इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और अब तक 544 रन बना चुके हैं। अगर कोहली का यह फॉर्म इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में भी जारी रहा तो वह विवियन रिचर्ड्स के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।

टेस्ट क्रिकेट में विवियन रिचर्ड्स के नाम 24 शतक है और विराट कोहली उनसे सिर्फ एक शतक दूर हैं। कोहली अगर इंग्लैंड के खिलाफ एक शतक लगा लेते हैं तो वो विव रिचर्ड्स की बराबरी कर लेंगे। यहीं अगर कोहली दोनों पारियों में शतक लगाते हैं तो वो रिचर्ड्स को पीछे छोड़ देंगे।

टेस्ट में अब तक 23 शतक जमा चुके हैं कोहली

बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अब तक 70 मैचों की 120 पारियों में 23 शतक और 19 अर्धशतक लगाए हैं। कोहली ने 54.44 की औसत और 58.15 की स्ट्राइक रेट से 6098 रन बनाया है। टेस्ट क्रिकेट में कोहली का उच्चतम स्कोर 243 है। वहीं विवियन रिचर्ड्स ने अपनी 121 टेस्ट मैचों की 182 पारियों में 24 शतक और 45 अर्धशतक लगाए थे। उन्होंने 50.23 की औसत से 8540 रन बनाए हैं और टेस्ट क्रिकेट में उनका उच्चतम स्कोर 291 है।

सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली 25वें नंबर पर हैं। जबकि सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के नाम हैं। सचिन ने 200 मैचों में 51 शतक लगाए हैं। साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस के नाम 45, ऑस्ट्रेलिया के रिकी पॉन्टिंग के नाम 41, कुमार संगकारा के नाम 38 और राहुल द्रविड़ के नाम 36 शतक है।

कप्तान के रूप में कोहली के 4000 रन

हाल ही में विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के रूप में 4000 रन बनाने वाले पहले भारतीय सहित एशियाई बल्लेबाज बने हैं। साथ ही ऐसा करने वाले वह दुनिया के सबसे तेज बल्लेबाज बने हैं। कोहली ने ये कारनामा इंग्लैंड के खिलाफ अपने बतौर कप्तान 39वें टेस्ट की 65वीं पारी में किया। एक कप्तान के तौर पर कोहली का रिकॉर्ड शानदार है और वे अब तक 16 शतक और 9 अर्धशतक जमा चुके हैं।

अब तक 2 शतक जमा चुके हैं कोहली

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने अब तक 4 टेस्ट मैचों की 8 पारियों में 68 की औसत और 57.02 की स्ट्राइक रेट से 544 रन बनाए हैं। इस दौरे पर कोहली 2 शतक और 3 अर्धशतक जमा चुके हैं। उनका उच्चतम स्कोर 149 रन है, जो उन्होंने पहले टेस्ट की पहली पारी में बनाया था।

टॅग्स :विराट कोहलीक्रिकेट रिकॉर्डभारत vs इंग्लैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या