लंदन, 31 अगस्त: टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल का इंग्लैंड दौरे पर खराब प्रदर्शन जारी है। साउथम्पटन में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को केएल राहुल फिर से फ्लॉप रहे और 19 रन बनाकर स्टुअर्ट ब्रॉड का शिकार बन गए।
केएल राहुल इस पूरी टेस्ट सीरीज में नाकाम रहे हैं और अब तक सात पारियों में सिर्फ 113 रन ही बना सके हैं। चार टेस्ट मैचों में अब तक केएल राहुल ने एक बार भी अर्धशतक नहीं जमाया है।
2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले 26 वर्षीय केएल राहुल ने अब तक 27 टेस्ट मैचों में 4 शतकों और 11 अर्धशतकों की मदद से 1606 रन बनाए हैं।
नाकामी के बावजूद बार-बार केएल राहुल को मौका दिए जाने की वजह से कोहली आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं। सोशल मीडिया में केएल राहुल की एक और असफल पारी के बाद फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल किया और अगले टेस्ट के लिए युवा पृथ्वी शॉ को टीम में शामिल किए जाने की मांग की।
18 वर्षीय युवा बल्लेबाज
पृथ्वी शॉ काफी प्रतिभाशी बल्लेबाज हैं और वह अब तक 14 प्रथम श्रेणी मैचों में 7 शतक लगा चुके हैं। शॉ को आखिरी दो टेस्ट मैचों में मुरली विजय के स्थान पर शामिल किया गया है।