Ind Vs Eng: केएल राहुल ने की राहुल द्रविड़ के 13 साल पुराने इस रिकॉर्ड की बराबरी, पर बल्ले से किया निराश

राहुल ने इंग्लैंड के इस दौरे पर टेस्ट सीरीज में खासा निराश किया है। भारतीय उपमहाद्वीप के बाहर पिछली 14 पारियों में केएल राहुल फ्लॉप साबित हुए हैं।

By विनीत कुमार | Updated: September 8, 2018 21:42 IST2018-09-08T21:40:33+5:302018-09-08T21:42:04+5:30

India vs England KL Rahul equals Rahul Dravid record of most catch by Indian fielder in a series | Ind Vs Eng: केएल राहुल ने की राहुल द्रविड़ के 13 साल पुराने इस रिकॉर्ड की बराबरी, पर बल्ले से किया निराश

केएल राहुल (फाइल फोटो)

लंदन, 8 सितंबर: भारतीय क्रिकेट केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले के दूसरे दिन एक नायाब रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। राहुल भले ही इस सीरीज में बल्ले से कोई कमाल नहीं कर पाये लेकिन मैच के दूसरे दिन वह स्टुअर्ट ब्रॉड का कैच लेकर किसी एक टेस्ट सिरीज में बतौर भारतीय फील्डर सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में राहुल द्रविड़ की बराबरी कर ली। साथ ही राहुल इंग्लैंड में किसी सीरीज में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय फील्डर भी बन गये।

पांचवें टेस्ट के पहले दिन के पहले सत्र में राहुल ने सबसे पहले कीटन जेनिंग्स का कैच रवींद्र जडे़जा की गेंद पर पकड़ा। इसके बाद दूसरे दिन राहुल ने जडेजा की ही गेंद पर ब्रॉड का एक शानदार कैच लपका। इस दौरे पर राहुल अब तक 13 कैच ले चुके हैं। इन 13 कैचों में सात कैच राहुल ने ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में पकड़ा था जिसे टीम इंडिया ने 203 रनों से अपने नाम किया।

राहुल ट्रेंट ब्रिज में 7 कैचे लेने के साथ किसी एक टेस्ट में विकेटकीपर के अलावा सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय बने थे। बहरहाल, ब्रॉड के कैच के साथ राहुल ने द्रविड़ के उस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली जो पूर्व कप्तान ने 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कायम की थी।

बहरहाल, केएल राहुल अब भी एक सीरीज में सबसे ज्यादा 15 कैच लेने के वर्ल्ड रिकॉर्ड से दो कदम दूर हैं। एक सीरीज में सबसे ज्यादा कैच का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के जैक ग्रेगरी के नाम है। उन्होंने 1920-21 के एशेज सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ ये कारनामा किया था।

बताते चलें कि राहुल ने इंग्लैंड के इस दौरे पर टेस्ट सीरीज में खासा निराश किया है। भारतीय उपमहाद्वीप के बाहर पिछली 14 पारियों में केएल राहुल फ्लॉप साबित हुए हैं और उनका अधिकतम स्कोर 37 है जो उन्होंने पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन बनाया। पिछले 14 पारियों में भारतीय उपमहाद्वीप के बाहर राहुल के बल्ले से 28, 10, 4, 0, 16, 4, 13, 8, 10, 23, 36, 19, 0 और 37 रन निकले हैं। 

Open in app