Ind vs ENG: बेयरेस्टो ने सबसे ज्यादा रन की रेस में कोहली को पछाड़ा, एक दिन में फिर से अपने नाम किया ये रिकॉर्ड

Jonny Bairstow: इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो ने 2018 में सबसे ज्यादा रन की रेस में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 12, 2018 3:12 PM

Open in App

लंदन, 12 अगस्त: इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो शनिवार को टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। संयोग से कोहली ने एक दिन पहले ही बेयरेस्टो को पीछे छोड़ते हुए ये उपलब्धि अपने नाम की थी। लेकिन शनिवार को लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन बेयरेस्टो ने 93 रन की शानदार पारी खेलते हुए कोहली को पीछे छोड़ते हुए ये उपलब्धि फिर से अपने नाम कर ली।

तीसरे दिन 144 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 93 रन बनाकर इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचाने वाले बेयरेस्टो इस साल अब तक तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) को मिलाकर कुल 1482 इंटरनेशनल रन बना चुके हैं। इंग्लैंड की पारी शुरू होने से पहले बेयरेस्टो के नाम 1389 रन थे और कोहली से आगे निकलने के लिए उन्हें सिर्फ 15 रन की जरूरत थी, जिन्होंने 2018 में अब तक 1404 रन बनाए हैं।

पहले टेस्ट में 149 और 51 रन की शानदार पारियां खेलने वाले कोहली के पास लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में एक बार फिर से बेयरेस्टो को पीछे छोड़ने का मौका होगा। 

कोहली ने 2018 में अब तक 21 इंटरनेशनल मैचों में 66.85 की औसत से 1404 रन बनाए हैं   जबकि बेयरेस्टो ने 30 मैचों में 43.58 की औसत से 1482 रन बनाए हैं। इस साल कोहली और बेयरेस्टो दोनों ने ही 5-5 शतक जड़े हैं।

इस लिस्ट में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट तीसरे नंबर पर हैं जिन्होंने तीन शतकों और 10 अर्धशतकों की मदद से 50.25 की औसत से 1357 रन बनाए हैं।

पाकिस्तान के फखर जमान इस साल दो शतकों और आठ अर्धशतकों की मदद से 65.61 की औसत से 1181 रन बनाकर चौथे नंबर पर हैं। 

लॉर्ड्स टेस्ट से बाहर हुए शिखर धवन इस लिस्ट में छठे नंबर पर हैं, जिन्होंने इस साल 2 शतकों और छह अर्धशतकों की मदद से 42.20 की औसत से  24 मैचों में 1055 रन बनाए हैं।  

कोहली और बेयरेस्टो का 2018 में प्रदर्शन

टेस्ट क्रिकेट: बेयरेस्टो- 7 मैच में 445 रन, कोहली-5 मैच में 509 रन

वनडे: बेयरेस्टो: 19 मैच में 970 रन, कोहली 9 मैच में 749 रन

टी20 इंटरनेशनल: बेयरेस्टो: 4 मैच में 67 रन, कोहली 7 मैच में 146 रन।

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

टॅग्स :जॉनी बेयरेस्टोभारत vs इंग्लैंडविराट कोहलीजो रूटशिखर धवन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या