IND vs ENG: इंग्लैंड के इन 3 खिलाड़ियों ने शुरू की सबसे पहले प्रैक्टिस, 5 फरवरी से टेस्ट सीरीज की शुरुआत

भारत-इंग्लैंड के बीच 5 फरवरी से टेस्ट सीरीज का आगाज होगा, जिसका पहला मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 30, 2021 3:23 PM

Open in App
ठळक मुद्देभारत-इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज।स्टोक्स, आर्चर समेत बर्न्स ने शुरू किया अभ्यास।इंग्लैंड टीम का दूसरा कोरोना टेस्ट भी नेगेटिव।

India vs England, Test Series: भारत के खिलाफ 5 फरवरी से शुरू होने जा रही टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड के तीन खिलाड़ियों ने अभ्यास शुरू कर दिया है।

बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर समेत रोरी बर्न्स ने शुरू की प्रैक्टिस

हरफनमौला बेन स्टोक्स, तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और रिजर्व सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स ने छह सप्ताह के कड़े पृथकवास के बाद शनिवार को चेपॉक पर पहले प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया। ये तीनों श्रीलंका में टेस्ट श्रृंखला का हिस्सा नहीं थे।

इंग्लैंड के ये तीनों क्रिकेटर पहले ही पहुंच चुके थे भारत 

स्टोक्स और आर्चर को कार्यभार संतुलन के लिए आराम दिया गया था, जबकि बर्न्स अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण दौरे से बाहर थे। तीनों अपने साथियों से पहले भारत पहुंच गए थे और तीन आरटी-पीसीआर टेस्ट में खरे उतरने के बाद नेट पर अभ्यास किया।  

इंग्लैंड के मीडिया मैनेजर डैनी रूबेन ने कहा, ‘‘खिलाड़ियों के पहले समूह आर्चर, बर्न्स, स्टोक्स ने आज अभ्यास किया। ये अगले तीन दिन रोज दो घंटे अभ्यास करेंगे। इंग्लैंड टीम का दूसरा कोरोना टेस्ट नेगेटिव रहा है।’’  

भारत-इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज

इंग्लैंड टीम के बाकी सदस्य दूसरे कोरोना टेस्ट में भी नेगेटिव पाए गए। ये खिलाड़ी इंग्लैंड 2 फरवरी से प्रैक्टिस शुरू करेंगे। दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज 5 फरवरी से 8 मार्च के बीच खेली जानी है।

इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम: 

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, ऋधिमान साहा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर।

पहले दो टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम:

जो रूट, जोफ्रा आर्चर, मोईन अली, जेम्स एंडरसन, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्राउले, बेन फोएक्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, बेन स्टोक्स, ओली स्टोन और क्रिस वोक्स।

टॅग्स :भारत vs इंग्लैंडजोफ्रा आर्चरबेन स्टोक्सरोरी बर्न्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या