Ind Vs Eng: इशांत शर्मा ने किया खुलासा, इंग्लैंड के खिलाफ उनकी धारदार गेंदबाजी का क्या है राज

बर्मिंघम टेस्ट में इशांत शर्मा ने पहली पारी में एक और दूसरी पारी में पांच विकेट झटके है।

By भाषा | Updated: August 4, 2018 16:11 IST2018-08-04T16:07:35+5:302018-08-04T16:11:02+5:30

india vs england ishant sharma says susses stint helped him in 1st test at birmingham | Ind Vs Eng: इशांत शर्मा ने किया खुलासा, इंग्लैंड के खिलाफ उनकी धारदार गेंदबाजी का क्या है राज

इशांत शर्मा (फोटो- एएफपी)

बर्मिंघम, चार अगस्त: भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ शुरूआती टेस्ट मैच में आठ विकेट चटकाकर अच्छा प्रदर्शन करने का श्रेय ससेक्स की ओर से काउंटी क्रिकेट में खेलने को दिया। इशांत ने साल के शुरू में काउंटी चैम्पियनशिप डिवीजन टू में ससेक्स के लिये चार मैच खेले थे। उन्होंने 15 विकेट चटकाने के अलावा एक अर्धशतक जमाकर शानदार प्रदर्शन किया।

इशांत ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'काउंटी क्रिकेट में खेलने से मुझे काफी मदद मिली। मैं आईपीएल में नहीं शामिल किये जाने से थोड़ा निराश था लेकिन मुझे लगता है कि जो भी होता है अच्छे के लिये होता है। मैं ससेक्स के लिये खेला था और ड्यूक गेंद से गेंदबाजी करना अच्छा था।' 

उन्होंने कहा, 'अच्छी चीज यह थी कि मैंने कई ओवर गेंदबाजी की थी। मैंने ससेक्स के लिये चार मैच खेले और कुछ वनडे मैच भी। लेकिन मैंने इसमें करीब 250 ओवर गेंदबाजी की। अपने देश का प्रतिनिधित्व करने में अच्छा महसूस होता है और विदेश दौरे पर एक पारी में विशेषकर दूसरी पारी में पांच विकेट चटकाना शानदार है।' 

गेंदबाजी की रणनीति के बारे में पूछने पर इशांत ने कहा, 'पहली पारी में हम बायें हाथ के बल्लेबाजों से गेंद को दूर रखना चाहते थे। मेंने ओवर स्टंप से शुरूआत की। जब मैंने गेंदबाजी कोच की सलाह पर गेंद को स्विंग करना शुरू किया तो बायें हाथ के बल्लेबाजों के लिये यह काफी मुश्किल हो गया।' 

Open in app