Highlights ईशान किशन ने 28 गेंद में फिफ्टी पूरे किए। किशन ने 32 गेंद में 56 रन की पारी खेली। पारी में 5 चौके और 4 छक्के शामिल हैं।
India vs England: झारखंड के खिलाड़ी ईशान किशन ने धमाका कर दिया। डेब्यू मैच में अर्धशतक ठोक डाले।
ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को अंतिम 11 में शामिल किया गया है। दोनों खिलाड़ियों का यह पदार्पण मैच है। ईशान किशन ने 28 गेंद में फिफ्टी पूरे किए। किशन ने 32 गेंद में 56 रन की पारी खेली। इस पारी में 5 चौके और 4 छक्के शामिल हैं।
ईशान किशन को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। किशन ने 32 गेंद में पांच चौके और चार छक्के से 56 रन बनाये। कोहली और किशन ने दूसरे विकेट के लिये 94 रन की भागीदारी निभायी। इस तरह किशन ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार पदार्पण किया।
इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिये युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और राहुल तेवतिया को शनिवार को पहली बार भारतीय टीम में चुना गया था। इन खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग में अपने शानदार प्रदर्शन का पुरस्कार मिला था।
यादव पिछले कुछ वर्षों से मुंबई इंडियंस के अहम खिलाड़ी बन गये हैं। आस्ट्रेलिया में श्रृंखला के लिये जब यादव को टीम में शामिल नहीं किया गया था तो कई सवाल उठे थे लेकिन उनका लंबा इतंजार आखिरकार खत्म हो गया। मुंबई इंडियंस के लिये खेलने वाले किशन सफेद गेंद के क्रिकेट में बेहतरीन फार्म में हैं और आईपीएल में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था।
उन्हें टीम में उस दिन चुना गया जब उन्होंने विजय हजारे ट्राफी में झारखंड के लिये 93 गेंद में 173 रन की पारी खेली। हरियाणा और राजस्थान रॉयल्स के लिये खेलने वाले तेवतिया भी आईपीएल में यादगार प्रदर्शन के बाद टीम में जगह बनाने में सफल रहे।