India VS England: इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम की घोषणा, देखिए कौन बाहर और किसे मौका, कब-कब होंगे मैच

India VS England: डब्ल्यूपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ियों में नैट-साइवर ब्रंट, एलिस पेरी और हेली मैथ्यूज के बाद चौथे स्थान पर रही थीं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 16, 2025 12:20 IST2025-05-16T12:18:51+5:302025-05-16T12:20:38+5:30

India VS England Indian team announced against England see who is out who gets chance India Senior Women tour England 2025 schedule | India VS England: इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम की घोषणा, देखिए कौन बाहर और किसे मौका, कब-कब होंगे मैच

file photo

googleNewsNext
Highlights152 के स्ट्राइक-रेट से नौ मैच में 304 रन बनाए।भारतीय बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी थीं।टीमों में अन्य विकेटकीपर ऋचा घोष हैं।

नई दिल्लीः आक्रामक सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा की 28 जून से ट्रेंट ब्रिज में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली पांच मैच की श्रृंखला के लिए भारतीय टी20 टीम में वापसी हुई, उन्हें सात महीने के अंतराल के बाद राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया। शेफाली खराब फॉर्म के कारण अक्टूबर 2024 से भारतीय टीम से बाहर थीं। पर उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के लिए वनडे टीम में जगह नहीं मिली जिसकी घोषणा भी बृहस्पतिवार को ही की गई। महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के मौजूदा सत्र में दिल्ली कैपिटल्स के लिए उनका प्रदर्शन शानदार रहा जिसमें उन्होंने 152 के स्ट्राइक-रेट से नौ मैच में 304 रन बनाए। वह डब्ल्यूपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ियों में नैट-साइवर ब्रंट, एलिस पेरी और हेली मैथ्यूज के बाद चौथे स्थान पर रही थीं।

 

India VS England: भारत की टी20 टीम-

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे।

India VS England: भारत की वनडे टीम-

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे।

India VS England: भारत (सीनियर महिला) के 2025 इंग्लैंड दौरे का कार्यक्रम-

पहला टी20: 28 जून

दूसरा टी20: 1 जुलाई

तीसरा टी20: 4 जुलाई

चौथा टी20: 9 जुलाई

पांचवां टी20: 12 जुलाई

पहला वनडे: 16 जुलाई

दूसरा वनडे: 19 जुलाई

तीसरा वनडे: 22 जुलाई। 

और भारतीय बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी थीं। वापसी करने वाली एक अन्य खिलाड़ी विकेटकीपर यास्तिका भाटिया हैं जो महिला बिग बैश लीग के दौरान कलाई की चोट के कारण पिछले नवंबर से बाहर थीं। वह वनडे टीम का भी हिस्सा हैं। यास्तिका के अलावा दोनों टीमों में अन्य विकेटकीपर ऋचा घोष हैं। भारत ने जहां 15 सदस्यीय टी20 टीम की घोषणा की है, वहीं वनडे टीम में 16 खिलाड़ी हैं और दोनों टीमों की अगुआई हरमनप्रीत कौर करेंगी तथा उप कप्तान स्मृति मंधाना होंगी।

हाल में श्रीलंका में त्रिकोणीय श्रृंखला में महिला वनडे में सबसे तेज 500 रन बनाकर इतिहास रचने वाली युवा सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल को 50 ओवर की टीम में शामिल किया गया है। प्रतिका ने इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने नौ पारियों में 500 वनडे रन बनाए थे जबकि भारतीय खिलाड़ी ने आठ मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी। इंग्लैंड का दौरा पांच टी20 मैच के साथ शुरू होगा और उसके बाद 15 जुलाई से साउथम्प्टन, लंदन और चेस्टर-ले-स्ट्रीट में तीन वनडे मैच खेले जाएंगे।

Open in app