Ind Vs Eng: कोहली ने इंग्लैंड में लगाया पहला टेस्ट शतक, दूसरी पारी में भारत को मिली एक सफलता

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने एक विकेट के नुकसान पर 9 रन बना लिए थे।

By भाषा | Published: August 2, 2018 11:32 PM2018-08-02T23:32:29+5:302018-08-02T23:32:29+5:30

India vs England: England 9 for 1 at stumps on day 2, Indian team score 274 runs in 1st inning | Ind Vs Eng: कोहली ने इंग्लैंड में लगाया पहला टेस्ट शतक, दूसरी पारी में भारत को मिली एक सफलता

विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 149 रनों की पारी खेली।

googleNewsNext

बर्मिंघम, दो अगस्त। सैम कूरन और बेन स्टोक्स की धारदार गेंदबाजी से संकट में घिरा भारत कप्तान विराट कोहली के जुझारू शतक की बदौलत इंग्लैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन जोरदार वापसी करने में सफल रहा। अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे कूरन (74 रन पर चार विकेट) और स्टोक्स (73 रन पर दो विकेट) ने एक समय भारत का स्कोर पांच विकेट पर 100 रन कर दिया था लेकिन कोहली ने 225 गेंद में 22 चौकों और एक छक्के से 149 रन की पारी खेलकर टीम को 274 रन पर पहुंचा दिया।

कोहली ने उठाया जीवदान का फायदा

कोहली ने कम से कम तीन जीवनदान का फायदा उठाते हुए इशांत शर्मा (05) के साथ नौवें विकेट के लिए 35 और उमेश यादव (नाबाद 01) के साथ 10वें विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी करके इंग्लैंड की बढ़त को सिर्फ 13 रन तक सीमित किया। इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन (41 रन पर दो विकेट) और आदिल राशिद (31 रन पर दो विकेट) ने भी दो-दो विकेट चटकाए।

इंग्लैंड के दूसरी पारी में गंवाए एक विकेट

भारत ने इसके बाद दूसरी पारी में इंग्लैंड का स्कोर एक विकेट पर नौ रन किया। रविचंद्रन अश्विन (पांच रन पर एक विकेट) ने एलिस्टेयर कुक (00) को बोल्ड करके टेस्ट क्रिकेट में नौवीं बार उनका विकेट हासिल किया। कीटोन जेनिंग्स पांच रन बनाकर खेल रहे हैं। इंग्लैंड को कुल 22 रन की बढ़त हासिल है।

धवन-विजय ने दिलाी अच्छी शुरुआत

इससे पहले मुरली विजय (20) और शिखर धवन (26) की जोड़ी ने भारत को सतर्क शुरूआत दिलाई। दोनों ने एंडरसन और स्टुअर्ट ब्राड की तेज गेंदबाजी जोड़ी को लगभग एक घंटे तक सफलता से महरूम रखा।

इंग्लैंड ने शुरू में ही एक डीआरएस गंवा दिया जब एंडरसन ने विजय के खिलाफ विश्वसनीय अपील की, लेकिन मैदानी अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया। विजय और धवन के सिर्फ 70 गेंद में 50 रन पूरे किए जिसके बाद कूरन ने मेजबान टीम को वापसी दिलाई।

सैम कूरन के तोड़ी भारतीय बल्लेबाजी की कमर

कूरन के गेंद हाथ में थामते ही भारतीय बल्लेबाजी क्रम परेशानी में आ गया। कूरन ने सबसे पहले विजय को 14वें ओवर में पगबाधा किया। अंपायर अलीम दार ने बल्लेबाज को नाटआउट करार दिया लेकिन डीआरएस लेने पर फैसला गेंदबाज के पक्ष में गया। 

तीन गेंद बाद लोकेश राहुल कूरन (04) की गेंद को विकेटों पर खेल गए। कूरन ने अगले ओवर में धवन को स्लिप में कैच कराया जिससे भारत का स्कोर बिना विकेट के 50 रन से तीन विकेट पर 59 रन हो गया। तीन गेंद बाद एंडरसन की गेंद ने भी कोहली के बल्ले का किनारा लिया, लेकिन जोस बटलर स्लिप में मुश्किल कैच लपकने में नाकाम रहे। भारतीय कप्तान ने इस समय खाता भी नहीं खोला था।

कोहली टिके रहे, दूसरी तरफ गिरते रहे विकेट

दूसरे सत्र में भी इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। कोहली ने दूसरे सत्र में स्टोक्स के पहले ही ओवर में दो चौके जड़े लेकिन इस तेज गेंदबाज ने अगले ओवर में रहाणे के खिलाफ पगबाधा की विश्वसनीय अपील की जिसे अंपायर ने ठुकरा दिया। इंग्लैंड ने डीआरएस नहीं लिया लेकिन रीप्ले में दिखा कि अगर मेजबान टीम रैफरल लेती को रहाणे आउट होते।

रहाणे हालांकि इसका फायदा नहीं उठा पाए। उन्होंने स्टोक्स पर चौके के साथ 28वें ओवर में भारत का स्कोर 100 रन तक पहुंचाया लेकिन अगली गेंद पर स्लिप में कीटोन जेनिंग्स को आसान कैच दे बैठे।

स्टोक्स ने अगले ओवर में दिनेश कार्तिक (00) को बोल्ड करके भारत का स्कोर 100 रन पर पांच विकेट किया। कार्तिक स्टोक्स का 100वां टेस्ट शिकार बने। वह 2500 रन और 100 विकेट का डबल पूरा करने वाले इंग्लैंड के पांचवें खिलाड़ी हैं। इसी ओवर में अंपायर ने हार्दिक पंड्या को भी पगबाधा दिया लेकिन डीआरएस लेने पर उन्हें अपना फैसला बदलना पड़ा।

पंड्या को भी मिला जीवनदान

कोहली अगले ओवर में एंडरसन की अंतिम गेंद पर भाग्यशाली रहे जब स्लिप में मलान ने उनका आसान कैच टपका दिया। भारतीय कप्तान इस समय 21 रन बनाकर खेल रहे थे। स्टोक्स के अगले ओवर की पहली गेंद पर पंड्या को भी जीवनदान मिला और इस बार स्लिप में एलिस्टेयर कुक ने उनका कैच टपकाया। उन्होंने इस समय खाता भी नहीं खोला था।

कोहली और पंड्या ने भारतीय पारी को संभालने की कोशिश की। पंड्या ने स्टोक्स पर लगातार दो चौके जड़े जबकि कोहली ने स्टुअर्ट ब्राड पर दो चौके मारे। कोहली ब्राड पर एक और चौके के साथ 42 रन पर पहुंचे जो इंग्लैंड में उनका सर्वोच्च टेस्ट स्कोर है। 

चाय से पहले गेंदबाजी में वापसी करते हुए कूरन ने पंड्या को पगबाधा करके कोहली के साथ उनकी 48 रन की साझेदारी का अंत किया। पंड्या ने 52 गेंद में तीन चौकों की मदद से 22 रन बनाए।

अर्धशतक के बाद कोहली को फिर मिला जीवनदान

कोहली ने स्टोक्स के अगले ओवर में चौके के साथ 100 गेंद में इंग्लैंड की सरजमीं पर पहला अर्धशतक जड़ा। वह हालांकि अगली ही गेंद पर भाग्यशाली रहे जब स्लिप में मलान ने एक बार फिर उनका कैच टपका दिया। 

चाय के बाद एंडरसन ने अश्विन (10) और मोहम्मद शमी (02) को पवेलियन भेजा। कोहली ने कूरन की गेंद पर लगातार दो चौकों के साथ 58वें ओवर में टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। एंडरसन की गेंद पर अंपायर ने दो बार इशांत को पगबाधा दिया लेकिन दोनों ही बार डीआरएस लेने पर अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा।

राशिद ने हालांकि गेंदबाजी में वापसी करते हुए अपने पारी के दूसरे ओवर में ही इशांत (05) को पगबाधा करके कोहली के साथ उनकी 35 रन की साझेदारी का अंत किया। इशांत ने इस बार डीआरएस नहीं लिया लेकिन अगर वे ऐसा करते तो इस बार भी नाटआउट करार दिए जाते।

कोहली ने इंग्लैंड में जड़ा पहला टेस्ट शतक

कोहली ने स्टोक्स पर लगातार दो चौकों के साथ 172 गेंद में इंग्लैंड की सरजमीं पर पहला और करियर का 22वां शतक पूरा किया। कोहली ने अपनी 113वीं पारी में 22 शतक पूरे किए जो डान ब्रैडमैन (58), सुनील गावस्कर (101) और स्टीव स्मिथ (108) के बाद चौथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। कोहली ने इसके बाद उमेश के साथ उम्दा साझेदारी की। उन्होंने राशिद पर मैच का पहला छक्का जड़ा लेकिन अगली गेंद पर प्वाइंट पर ब्राड को कैच दे बैठे।

इससे पहले सुबह इंग्लैंड की टीम नौ विकेट पर 285 रन से आगे खेलने उतरी और उसने दो रन जोड़कर 287 रन पर सुबह के दूसरे ओवर में कूरन (24) के रूप में अपना अंतिम विकेट भी गंवा दिया जिन्होंने शमी (64 रन पर तीन विकेट) की गेंद पर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को कैच थमाया। इंग्लैंड ने अपने अंतिम सात विकेट 71 रन पर गंवाए। रविचंद्रन अश्विन भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 62 रन देकर चार विकेट हासिल किए।

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Open in app