IND vs ENG: शिखर धवन-ईशान किशन समेत इन खिलाड़ियों को BCCI ने दिए आदेश, 1 मार्च तक का मिला समय

भारत-इंग्लैंड के बीच फिलहाल 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है, जिसके बाद टी20 शृंखला की शुरुआत होगी।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 22, 2021 12:32 PM

Open in App
ठळक मुद्देभारत-इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में टी20 सीरीज।शिखर धवन समेत कुछ खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने दिए आदेश।बोर्ड ने 1 मार्च तक अहमदाबाद पहुंचने को कहा।

India vs England: भारत-इंग्लैंड के बीच 12-20 मार्च के बीच 5 टेस्ट मैचों टी20 सीरीज खेली जानी है। ये सभी मुकाबले अहमदाबाद में खेले जाने हैं, जिसके चलते बीसीसीआई ने शृंखला के लिए चुने गए खिलाड़ियों को 1 मार्च तक यहां पहुंचने का आदेश दिया है।

BCCI ने 1 मार्च तक अहमदाबाद पहुंचने का आदेश दिया

बोर्ड ने शिखर धवन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव समेत राहुल तेवतिया को 1 मार्च तक अहमदाबाद पहुंचने को कहा है, ताकि इन खिलाड़ियों का क्वारंटीन पीरियड पूरा किया जा सके। फिलहाल ये सभी खिलाड़ी विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे हैं।

ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव समेत राहुल तेवतिया का पहली बार टीम में चयन

इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाली टी20 शृंखला के लिए युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और राहुल तेवतिया को शनिवार को पहली बार भारतीय टीम में चुना गया है। इन्हें बीते साल आईपीएल में शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिला है। बीसीसीआई ने अहमदाबाद में 12 मार्च से शुरू हो रही टी20 सीरीज के लिए 19 सदस्यीय टीम चुनी है।

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘‘शिखर को एक मार्च को अन्य खिलाड़ियों के साथ अहमदाबाद पहुंचना है। जहां तक हमें पता है, सीमित ओवरों सभी विशेषज्ञों को दो से तीन मैच खेलने को कहा गया है जिससे कि वे लय में रहें क्योंकि उन्हें कोविड-19 नियमों के बीच एक दूसरे जैविक रूप से सुरक्षित माहौल का हिस्सा बनना है।’’

भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम इस प्रकार है: 

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर।

टॅग्स :भारत vs इंग्लैंडशिखर धवनईशान किशनबीसीसीआई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या