IND vs ENG, 5th T20: प्रीति जिंटा की टीम में शामिल इस खिलाड़ी का धमाका, बाबर आजम और विराट कोहली को पीछे छोड़ बनाया बड़ा रिकॉर्ड

India vs England, 5th T20: भारत के खिलाफ डेविड मलान ने अपनी बल्लेबाज़ी से एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया।

By अमित कुमार | Published: March 21, 2021 5:38 PM

Open in App
ठळक मुद्देडेविड मलान से पहले बाबर आजम इस मामले में नंबर वन पर थे।टी-20 में सबसे कम पारियों में हजार रन बनाने वाले मलान ने शानदार बल्लेबाजी की।डेविड मलान आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलते नजर आएंगे।

IND vs ENG, 5th T20I, England tour of India, 2021: शनिवार को इंग्लैंड को आखिरी टी-20 में 36 रनों से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इस मैच में इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मलान ने कमाल की बल्लेबाजी की। मलान ने अपनी बल्लेबाजी से कई बड़े रिकॉर्ड बनाए। मलान ने विराट कोहली और बाबर आज़म को पीछे छोड़कर एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।

डेविड मलान ने इंग्लैंड की ओर से 46 गेंदों में 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से सर्वाधिक 68 रन की पारी खेली। डेविड मलान अब टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं। मलान ने यह मुकाम महज 24 पारियों में हासिल किया, जबकि बाबर आजम को यहां तक पहुंचने में 26, जबकि विराट कोहली को 27 पारियां खेलनी पड़ी थीं।

आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलेंगे डेविड मलान

इंग्लैंड के ओपनर डेविड मलान को किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने खरीद लिया है। पंजाब ने डेविड मलान को 1.5 करोड रुपये के बेस प्राइस पर अपने साथ जोड़ा है। दुनिया के नंबर 1 टी20 बल्लेबाज होने के बावजूद मलान को लेकर पंजाब के अलावा दूसरी किसी भी टीम ने रूचि नहीं दिखाई। डेविड मलान को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजियों के बीच जोरदार भिड़ंत की उम्मीद की जा रही थी। लेकिन ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला। 

इस सीजन बेहद मजबूत नजर आ रही है पंजाब किंग्स की टीम

पंजाब की टीम में क्रिस गेल जैसे विस्फोटक बल्लेबाज पहले से मौजूद है। ऐसे में मलान की एंट्री से टीम और भी मजबूत बन जाती है। केएल राहुल और मयंक अग्रवाल संग डेविड मलान टीम के लिए टॉप ऑर्डर में खेलते नजर आएंगे। मलान के आने से पंजाब की टीम पहले से और भी मजबूत दिखाई पड़ रही हैं।

टॅग्स :प्रीति जिंटापंजाब किंग्सभारत vs इंग्लैंडआईपीएल 2021आईपीएल ऑक्शन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या