IND vs BAN: मोमिनुल हक को टीम की अगुवाई का नहीं कोई अनुभव, बोले- कप्तानी से मेरी बल्लेबाजी...

India vs Bangladesh: मोमिनुल को लगता है कि उनकी टीम से उम्मीदें इतनी ज्यादा नहीं हैं तो दबाव भी थोड़ा कम होगा।

By भाषा | Published: November 13, 2019 6:58 PM

Open in App

बांग्लादेशी कप्तान मोमिनुल हक को टीम की अगुआई का इतना अनुभव नहीं है लेकिन उन्हें भरोसा है कि अतिरिक्त जिम्मेदारी से उनकी बल्लेबाजी प्रभावित नहीं होगी जो गुरुवार से यहां शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला में भारत को हराने की उनकी उम्मीदों के लिये अहम होगी।

28 वर्षीय मोमिनुल को शाकिब अल हसन की जगह कप्तान चुना गया जिन्हें आईसीसी ने दो साल के लिये निलंबित किया है। बायें हाथ के बल्लेबाज ने कहा, ‘‘मैं सिर्फ कप्तान नियुक्त किये जाने से दबाव महसूस नहीं कर रहा हूं। कप्तानी से पहले मैं जिस तरह बल्लेबाजी करता था, उसी तरह से अब भी बल्लेबाजी करता रहूंगा।’’

टीम के इस मुख्य बल्लेबाज ने 36 टेस्ट में आठ शतक जड़े हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं हमेशा सकारात्मक पहलुओं के बारे में सोचने की कोशिश करता हूं। कप्तान होने में भी कुछ सकारात्मक चीजे हैं। आपकी खेल की जानकारी बढ़ती है। आप बतौर खिलाड़ी भी ज्यादा जिम्मेदार हो जाते हो। इसलिये मुझे लगता है कि इससे मुझे अपने प्रदर्शन को सुधारने में मदद मिलेगी।’’

मोमिनुल को लगता है कि उनकी टीम से उम्मीदें इतनी ज्यादा नहीं हैं तो दबाव भी थोड़ा कम होगा। भारत की मजबूत तेज गेंदबाजी के बारे में पूछने पर मोमिनुल ने कहा, ‘‘भारत की टीम ऐसी है कि वह विभिन्न तरह के प्रतिद्वंद्वियों को अलग तरह से चुनौती दे सकती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘शायद वे हमें अपने स्पिन आक्रमण से चुनौती देंगे। हम भारत के स्पिन और तेज गेंदबाजी दोनों आक्रमण का सामना करने के लिये तैयार हैं। निश्चित रूप से, यह हमारे लिये कठिन होगा। लेकिन हम इसका सामना करने के लिये तैयारी कर रहे हैं।’’

टॅग्स :भारत vs बांग्लादेशमोमिनुल हकभारतीय क्रिकेट टीमबांग्लादेश क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या