रोहित शर्मा (85 रन) की धमाकेदार पारी की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मैच में बांग्लादेश क्रिकेट टीम को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। इससे पहले बांग्लादेश ने दिल्ली में खेले गए पहले टी20 मैच में भारत को 7 विकेट से हराया था।
इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया और बांग्लादेश को 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 153 रनों पर रोक दिया। 154 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 15.3 ओवर में दो विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन (31) ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पावरप्ले में 63 रन जोड़ दिए। इसके बाद रोहित शर्मा ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की। रोहित ने इस बीच 23 गेंदों में टी20 करियर का 18वां अर्धशतक पूरा किया।
भारतीय टीम को पहला झटका शिखर धवन के रूप में लगा, जो अमीनुल इस्लाम की गेंद पर बोल्ड हो गए। धवन 27 गेंदों में चार चौके की मदद से 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद अमिनुल इस्लाम ने रोहित शर्मा को भी अपना शिकार बनाया। रोहित शर्मा 43 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्के की मदद से 85 रन बनाकर आउट हुए।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, क्रुणाल पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर और खलील अहमद।
बांग्लादेश: महमूदुल्लाह रियाद (कप्तान), लिटन दास, सौम्य सरकार, मोहम्मद नईम, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), मोसादेक हुसैन, आफिफ हुसैन, अमीनुल इस्लाम, मुस्तफिजूर रहमान, अल अमीन हुसैन और शफीउल इस्लाम।