IND vs BAN, Full Schedule, Squads, Timings: जानिए कब खेले जाएंगे मुकाबले, क्या है पूरी टीम

IND vs BAN, Full schedule, squads, timings: भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ अब तक 8 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें बांग्लादेश को एक भी जीत हासिल नहीं हो सकी है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: November 02, 2019 11:51 AM

Open in App

भारत-बांग्लादेश के बीच 3 नवंबर से टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही है। भारत दौरे पर मेहमान बांग्लादेश की टीम 3 टी20 और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। भारत पहली बार बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू मैदान पर द्विपक्षीय सीरीज खेल रहा है।

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ अब तक 8 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें बांग्लादेश को एक भी जीत हासिल नहीं हो सकी है। वहीं 9 टेस्ट में भारत ने 7 जीते हैं, जबकि 2 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। 

टी20 सीरीज की शुरुआत तीन नवंबर से होने जा रही है और पहला मैच दिल्ली में खेला जाएगा। इसके बाद अगले दो मैच 7 नवंबर को राजकोट में और 10 नवंबर को नागपर में खेले जाएंगे। इसके बाद टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी और पहला टेस्ट 14 नवंबर से इंदौर में खेला जाएगा। भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से कोलकाता में खेला जाएगा।

भारत-बांग्लादेश का पूरा कार्यक्रम (India vs Bangladesh Full Schedule):

3 नवंबर- पहला टी20, दिल्ली (शाम 7 बजे)

7 नवंबर- दूसरा टी20, राजकोट (शाम 7 बजे)

10 नवंबर- तीसरा टी20, नागपुर (शाम 7 बजे)

14- 18 नवंबर- पहला टेस्ट, इंदौर (सुबह 9:30 बजे)

22- 26 नवंबर- दूसरा टेस्ट, कोलकाता (सुबह 11:30 बजे)

दोनों टीमें (India vs Bangladesh Full Squad):

भारतीय टी20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पंड्या, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, दीपक चाहर, खलील अहमद, शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर।

बांग्लादेश की टी20 टीम: महमूदुल्लाह (कप्तान), लिटन दास, सौम्य सरकार, मोहम्मद नईम, मुशफिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, मुसद्दक हुसैन, अमीनुल इस्लाम, अराफात सन्नी, अल अमीन हुसैन, मुस्ताफिजूर रहमान, शफीउल इस्लाम, मोहम्मद मिथुन, तैजुल इस्लाम, अबु हैदर।

भारत की टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, ऋद्धिमान साहा, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, इशांत शर्मा।

बांग्लादेश की टेस्ट टीम: मोमिनुल हक (कप्तान), शादमैन इस्लाम, इमरूल कायेस, सैफ हसन, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, मोहम्मद मिथुन, मुसद्दक हुसैन, मेहिदी हसन, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, मुस्ताफिजूर रहमान, अल अमीन हुसैन, अबु जायेद, इबादत हुसैन।

टॅग्स :भारत vs बांग्लादेशभारतीय क्रिकेट टीमबांग्लादेश क्रिकेट टीमक्रिकेट ग्राउंडआईसीसीबीसीसीआईटी20टेस्ट क्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या