IND vs AUS, 2nd T20I: हार्दिक पंड्या की विस्फोटक पारी, भारत ने 6 विकेट से जीता मैच, सीरीज में 2-0 से कब्जा

भारत ने पहला टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच 11 रन से जीता था और तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: December 6, 2020 04:55 PM2020-12-06T16:55:23+5:302020-12-06T17:26:08+5:30

India vs Australia vs, 2nd T20I: India won by 6 wkts | IND vs AUS, 2nd T20I: हार्दिक पंड्या की विस्फोटक पारी, भारत ने 6 विकेट से जीता मैच, सीरीज में 2-0 से कब्जा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के दौरान शॉट लगाते हार्दिक पंड्या।

googleNewsNext
Highlightsभारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेला गया दूसरा टी20 मैच।पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 194 रन।हार्दिक पंड्या की विस्फोटक बल्लेबाज, भारत ने जीता मैच।

IND vs AUS, 2nd T20I: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में 6 दिसंबर को दूसरा टी20 मैच खेला गया, जिसमें भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। इसी के साथ 3 मुकाबलों की सीरीज पर भारत ने 2-0 से कब्जा कर लिया है। शृंखला का आखिरी मैच 8 दिसंबर को खेला जाएगा।

मैथ्यू वेड ने जड़ा अर्धशतक, ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 194 रन

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को कार्यवाहक कप्तान मैथ्यू वेड और डार्सी शॉर्ट ने बतौर सलामी बल्लेबाज शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 4.3 ओवरों में 47 रन की साझेदारी हुई।

शॉर्ट (9) के बाद मैथ्यू वेड भी आउट हो गए। वेड ने 32 गेंदों में 11 बाउंड्री की मदद से 58 रन की पारी खेली। उनके बाद स्टीव स्मिथ ने ग्लेन मैक्सवेल (22) के साथ तीसरे विकेट के लिए 45 रन जुटाए। 

ऑस्ट्रेलिया ने 120 रन पर अपना तीसरा विकेट गंवा दिया था। इसके बाद स्टीव स्मिथ ने मोइजेस हैनरिक्स के साथ चौथे विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की, जिसके दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 194/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया। स्मिथ 38 बॉल में 5 बाउंड्री की मदद से 46 रन बनाए। भारत की तरफ से टी नटराजन को 2, जबकि शार्दुल ठाकुर और युजवेंद्र चहल को 1-1 विकेट हासिल हुआ।

केएल राहुल-शिखर धवन ने दिलाई भारत को शानदार शुरुआत

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को केएल राहुल और शिखर धवन ने शानदार शुरुआत दिलाई। राहुल 30 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद धवन ने 36 गेंदों में 6 बाउंड्री की मदद से 52 रन की पारी खेली।

अंतिम ओवरों में पंड्या की विस्फोटक बल्लेबाजी, भारत ने सीरीज कब्जाई

कप्तान विराट कोहली भी रंग में नजर आए और 24 बॉल में 40 रन बनाए। टीम इंडिया ने 16.1 ओवर में 149 के स्कोर पर अपना चौथा विकेट गंवा दिया था। इसके बाद हार्दिक पंड्या ने मोर्चा संभालते हुए महज 22 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 42 रन बनाए, जिसके दम पर टीम इंडिया ने 2 गेंदें शेष रहते ही जीत हासिल कर ली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेनियल सेम्स, एंड्रू टाई, मिचेल स्वेपसन और एडम जांपा को 1-1 विकेट हाथ लगा।

Open in app