IND vs AUS: 12 साल बाद फिर से विराट कोहली के नाम जुड़ा ये शर्मनाक रिकॉर्ड, करियर में दूसरी बार हुआ ऐसा

विराट कोहली ने साल 2008 में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था, जिसके बाद ऐसा दूसरी बार देखने को मिला जब वह पूरे साल एक अदद शतक के लिए तरसते रहे।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: December 3, 2020 10:02 AM2020-12-03T10:02:44+5:302020-12-03T10:24:46+5:30

India vs Australia: Virat Kohli finishes year without ODI century for first time since 2008 | IND vs AUS: 12 साल बाद फिर से विराट कोहली के नाम जुड़ा ये शर्मनाक रिकॉर्ड, करियर में दूसरी बार हुआ ऐसा

विराट कोहली ने अपने करियर में 251 वनडे मैच खेले हैं।

googleNewsNext
Highlightsऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीती वनडे सीरीज।करियर में दूसरी बार सालभर में वनडे शतक नहीं लगा सके विराट कोहली।इस साल विराट कोहली ने 9 वनडे मैचों में 47.88 की औसत से बनाए 431 रन।

भारतीय क्रिकेट टीम ने 2 दिसंबर को कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 13 रन से जीत दर्ज कर लाज बचा ली। ऑस्ट्रेलिया पहले 2 वनडे जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुका था। ऐसे में मेजबान टीम के लिए ये हार खास मायने नहीं रखती।

दूसरी बार सालभर में नहीं जड़ सके वनडे शतक

वनडे करियर में विराट कोहली के लिए ये ऐसा दूसरा साल रहा, जब वह शतक नहीं जमा सके। इससे पहले 12 साल पहले कोहली ने 5 पारियां खेलीं, लेकिन कोई सेंचुरी अपने खाते में नहीं कर सके थे। ये साल 2008 था और कोहली ने वनडे फॉर्मेट में डेब्यू ही किया था।

साल 2017-2018 में जड़े सर्वाधिक शतक

इसके बाद साल 2011 से 2014 तक कोहली ने हर साल 4-4 शतक अपने खाते में जोड़े। वहीं साल 2017 और 2018 में उन्होंने सर्वाधिक 6-6 सेंचुरी ठोकी। अब 12 साल बाद कोहली 9 पारियां खेलने के बावजूद कोई शतक नहीं बना सके।

<a href='https://www.lokmatnews.in/topics/virat-kohli/'>विराट कोहली</a> वनडे में 43 शतक जड़ चुके हैं।
विराट कोहली वनडे में 43 शतक जड़ चुके हैं।

साल दर साल वनडे फॉर्मेट में विराट कोहली के शतक:

साल 2008 : 5 पारियां  : 0 शतक
साल 2009 : 8 पारियां  : 1 शतक
साल 2010 : 24 पारियां : 3 शतक
साल 2011 : 34 पारियां : 4 शतक
साल 2012 : 17 पारियां : 4 शतक
साल 2013 : 30 पारियां : 4 शतक
साल 2014 : 20 पारियां : 4 शतक
साल 2015 : 20 पारियां : 2 शतक
साल 2016 : 10 पारियां : 3 शतक
साल 2017 : 26 पारियां : 6 शतक
साल 2018 : 14 पारियां : 6 शतक
साल 2019 : 25 पारियां : 5 शतक
साल 2020 : 9 पारियां  : 0 शतक 

कोहली वनडे में सबसे तेज 12 हजारी

भारतीय कप्तान विराट कोहली बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और अंतिम एक दिवसीय मुकाबले में अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़कर वनडे में सबसे तेजी से 12 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए। 

विराट कोहली वनडे फॉर्मेट में 12040 रन बना चुके हैं।
विराट कोहली वनडे फॉर्मेट में 12040 रन बना चुके हैं।

कोहली को मैच से पहले इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 23 रन की जरूरत थी। उन्होंने अपनी 242वीं पारी में सीन एबोट की गेंद पर 13वें ओवर में एक रन लेकर बारह हजार रन पूरे किए। 

तेंदुलकर 300 पारियों में इस मुकाम तक पहुंचे थे। भारतीय कप्तान का वनडे में औसत 60 के करीब हैं और उनके नाम 43 शतक तथा 59 अर्धशतक हैं। उन्होंने 2008 में वनडे क्रिकेट में पदार्पण किया था।

Open in app