IND Vs AUS: कोहली ने मेलबर्न में लगाया शतक तो सचिन के इस 20 साल पुराने रिकॉर्ड की करेंगे बराबरी

विराट कोहली 11 शतक जमा चुके हैं। ऐसे में एक शतक और लगाकर वह सचिन के इस 20 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।

By विनीत कुमार | Published: December 24, 2018 02:29 PM2018-12-24T14:29:29+5:302018-12-24T14:29:29+5:30

india vs australia virat kohli could equal sachin records of most century in calendar year | IND Vs AUS: कोहली ने मेलबर्न में लगाया शतक तो सचिन के इस 20 साल पुराने रिकॉर्ड की करेंगे बराबरी

विराट कोहली (फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsमेलबर्न टेस्ट में कोहली बना सकते हैं दो बड़े रिकॉर्डभारत-ऑस्ट्रेलिया फिलहाल 1-1 से बराबरी पर, 26 दिसंबर से तीसरा टेस्ट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मेलबर्न में 26 दिसंबर से शुरू होना है। टीम इंडिया की कोशिश जहां इस मैच को जीतकर सीरीज में वापसी करने की होगी, वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली भी सचिन तेंदुलकर के 20 साल पुराने एक रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। यही नहीं, कोहली एक कैलेंडर ईयर में सभी फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के कुमार संगकारा के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं।

सचिन का टूटेगा रिकॉर्ड या होगी बराबरी?

क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को मिलाकर एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक शतक लगाना का रिकॉर्ड भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने साल 1998 में 12 शतक जमाये थे। वहीं, कोहली 11 शतक जमा चुके हैं। ऐसे में एक शतक और लगाकर वह सचिन के इस 20 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। 

वैसे, कोहली ने अगर मेलबर्न टेस्ट की दोनों पारियों में शतक ठोका तो सचिन का ये रिकॉर्ड टूट भी सकता है। कोहली इससे पहले 2017 में सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी करने से चूक गये थे। कोहली ने तब भी 11 शतक जमाये थे। कोहली के अलावा एक कैलेंडर ईयर में सभी फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने की लिस्ट में रिकी पॉन्टिंग भी शामिल हैं। 

पॉन्टिंग ने 2003 में 11 शतक लगाये थे। इसके अलावा हाशिम अमला, श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान और भारतीय राहुल द्रविड़ एक साल में 10-10 शतक लगाने का कारनामा कर चुके हैं।

कोहली तोड़ेंगे एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड!

कोहली एक कैलेंडर ईयर में सभी फॉर्मेट्स को मिलाकर सर्वाधिक रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ने के भी काफी करीब हैं। हालांकि, कोहली को इसके लिए हालांकि बॉक्सिंग डे टेस्ट की दोनों पारियों में शानदार खेल दिखाना होगा। कोहली इस साल वनडे, टी20 और टेस्ट के फॉर्मेट को मिलाकर 2653 रन बना चुके हैं।

ऐसे में भारतीय कप्तान श्रीलंका के कुमार संगकारा के एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक रन बनाने के रिकॉर्ड से 215 रन दूर हैं। संगाकार ने साल 2014 में 48 मैचों में 8 शतक और 50 अर्धशतकों की मदद से 2868 रन बनाये थे।

एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड (सभी फॉर्मेट)

 खिलाड़ीरनसाल
कुमार संगकारा (श्रीलंका)28682014
रिकी पॉन्टिंग (ऑस्ट्रेलिया/आईसीसी)28332005
विराट कोहली (भारत)28182017
केन विलियम्सन (न्यूजीलैंड)26922015
एंजेलो मैथ्यूज (श्रीलंका)26872014
विराट कोहली (भारत)26532018*
Open in app