IND Vs AUS: 'जेन मैक्ग्रा डे' पर गुलाबी हुआ सिडनी ग्राउंड, भारतीय टीम ने ये काम कर जताया अपना समर्थन

मैक्ग्रा फाउंडेशन भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच की समाप्ति से पहले तक अधिक से अधिक धनराशि इकट्ठा करना चाहता है।

By भाषा | Published: January 5, 2019 09:43 AM2019-01-05T09:43:28+5:302019-01-05T09:43:28+5:30

india vs australia virat kohli and indian team presented signed pink caps to glenn mcgrath | IND Vs AUS: 'जेन मैक्ग्रा डे' पर गुलाबी हुआ सिडनी ग्राउंड, भारतीय टीम ने ये काम कर जताया अपना समर्थन

ऋषभ पंत और ग्लेन मैक्ग्रा (फोटो- ट्विटर, बीसीसीआई)

googleNewsNext

सिडनी: मैक्ग्रा फाउंडेशन के लिये धन जुटाने में अपनी तरफ से मदद करते हुए भारतीय क्रिकेटरों ने शुक्रवार को यहां ग्लेन मैक्ग्रा को अपने हस्ताक्षर वाली गुलाबी टोपी प्रदान की। इस दिग्गज तेज गेंदबाज की पत्नी जेन की याद में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पूरी तरह से गुलाबी नजर आया। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले पिंक टेस्ट के तीसरे दिन को जेन मैकग्रा डे कहा जाता है।

पिछले दस वर्षों से ऑस्ट्रेलिया मैक्ग्रा फाउंडेशन के लिये धन जुटाने के उद्देश्य से नये साल के शुरू में गुलाबी टेस्ट मैच का आयोजन कर रहा है। यह फाउंडेशन स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने और मदद करने से जुड़ा है। इस सामाजिक कार्य के प्रति अपनी भागीदारी दिखाते हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने दस्तानों और पैड पर भी गुलाबी रंग की पट्टी लगायी है। 

मैक्ग्रा फाउंडेशन ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, 'यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि भारतीय क्रिकेट टीम मैदान पर ही नहीं बल्कि मैदान के बाहर भी लाजवाब है। शानदार समर्थक।' 


मैक्ग्रा फाउंडेशन भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच की समाप्ति से पहले तक अधिक से अधिक धनराशि इकट्ठा करना चाहता है। टेस्ट क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक मैक्ग्रा को टिम पेन और उनके आस्ट्रेलियाई साथियों ने भी जेन मैकग्रा दिवस पर बैगी गुलाबी टोपी प्रदान की। 

फाउंडेशन ने ट्वीट किया, 'यह दिल छूने वाला क्षण था जब आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने अपनी बैगी गुलाबी टोपी मैक्ग्रा परिवार को प्रदान की।'

Open in app