Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलियाई क्यूरेटर ने किया खुलासा, बताया कैसी होगी पहले टेस्ट की पिच

Adelaide: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऐडिलेड में 6 दिसंबर से होने वाले पहले टेस्ट की पिच के बारे में ऑस्ट्रेलियाई क्यूरेटर डैमिनय हॉग ने खुलासा किया है

By भाषा | Published: December 2, 2018 05:44 PM2018-12-02T17:44:42+5:302018-12-02T17:44:42+5:30

India vs Australia: Some grass awaits for team india in Adelaide, hints Curator | Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलियाई क्यूरेटर ने किया खुलासा, बताया कैसी होगी पहले टेस्ट की पिच

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से होगा पहला टेस्ट

googleNewsNext

ऐडिलेड, 02 दिसंबर: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट की सीरीज के पहले मैच की मेजबानी करने वाले एडिलेड के क्यूरेटर डैमियन हॉग ने शनिवार को यहां कहा कि उन्होंने पिच पर 'थोड़ी घास' रहने दी है।

पिछले तीन सत्रों में यहां डे-नाइट का टेस्ट मैच खेला गया था जिसमें पहला टेस्ट तीन दिन तक चला था, दूसरा चार दिन तक और तीसरा टेस्ट पांचवें दिन के पहले सत्र तक चला था। हॉग ने कहा कि दिन-रात्रि के टेस्ट में गुलाबी गेंद की चमक बरकरार रखने के लिए घास की अतिरिक्त परत को छोड़ा गया है और उन्हें नहीं लगता कि गुरुवार से लाल गेंद से शुरू हो रहे टेस्ट मैच के लिए पिच में कोई बदलाव करना चाहिए। 

हॉग ने द वीकेंड ऑस्ट्रेलियन से कहा, 'हम कुछ अलग नहीं कर रहे। हमारी तैयारी उसी तरह (गुलाबी गेंद) की है। सिर्फ यह बदलाव होने वाला है कि हम कवर को जल्दी हटा देंगे और खेल जल्दी शुरू होगा।'

उन्होंने कहा, 'शील्ड स्तर के क्रिकेट मैच में भी हम लाल गेंद और गुलाबी गेंद से क्रिकेट के लिए एक ही तरह से पिच तैयारी करते हैं। यह जरूरी है कि पिच पर थोड़ी घास छोड़ी जाए ताकि गेंद और बल्ले के बीच बराबरी का मुकाबला हो सके।' 

Open in app