IND vs AUS: धवन ने मजेदार अंदाज में किया चहल को ट्रोल, कहा, 'वो अपने दांत अंदर करवाने गया है'

Dhawan trolls Chahal: राजकोट वनडे में शानदार जीत के बाद शिखर धवन ने लिया केएल राहुल का इंटरव्यू, मजेदार अंदाज में कर दिया चहल को ट्रोल

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 18, 2020 15:44 IST2020-01-18T15:44:35+5:302020-01-18T15:44:35+5:30

India vs Australia: Shikhar Dhawan hilariously trolls Yuzvendra Chahal on Chahal TV | IND vs AUS: धवन ने मजेदार अंदाज में किया चहल को ट्रोल, कहा, 'वो अपने दांत अंदर करवाने गया है'

शिखर धवन ने चहल टीवी पर युजवेंद्र चहल को ही कर दिया ट्रोल

Highlightsशिखर धवन ने राजकोट वनडे में जीत के बाद किया चहल को ट्रोलधवन ने इस मैच में खेली 96 रन की पारी, राहुल ने ठोके 52 गेंदों में 80 रन

भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट वनडे में 36 रन से शानदार जीत में शिखर धवन और केएल राहुल ने शानदार पारियां खेलते हुए अहम भूमिका निभाईं। इस मैच में धवन ने 96 रन बनाए तो वहीं राहुल ने 52 गेंदों में 80 रन ठोक दिए। 

इसकी मदद से भारत ने 340 का स्कोर खड़ा करने के बाद ऑस्ट्रेलिया को 306 के स्कोर पर समेटते हुए जोरदार जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली।

धवन ने मैच के बाद मैन ऑफ मैच रहे केएल राहुल का चहल टीवी पर इंटरव्यू लिया। 

धवन ने मजाकिया अंदाज में किया चहल को ट्रोल

बीसीसीआई द्वारा शनिवार को शेयर इस वीडियो में धवन राहुल का इंटरव्यू लेते हुए मजाकिया अंदाज में कहा, 'हैलो, आप सभी का चहल टीवी में स्वागत है, आप सब सोच रहे होंगे कि चहल कहां है। आखिरकार आज वह अपने दांत अंदर करवाने गया है।' 

धवन ने कहा, 'हमारी इतने सालों की कोशिश के बाद आखिरकार वह आज दिख नहीं रहे हैं और उनके दांत भी नहीं दिख रहे हैं।' 

राहुल ने बताया अपनी कामयाबी का राज

बाकी एपिसोड में धवन इस मैच में मैन ऑफ मैच रहे केएल राहुल की बैटिंग पर सवाल पूछते नजर आते हैं। अपनी बैटिंग के बारे में केएल राहुल ने कहा, 'पिछली कुछ सीरीज से मैं अच्छी फॉर्म में हूं, इसलिए इस सीरीज से पहले तैयारी अच्छी थी। मैं जिस फॉर्म में हूं उसका इस्तेमाल किया। मैं नंबर 5 पर बैटिंग की चुनौती के लिए तैयार था। जब अब असहज स्थानों पर खेलते हैं तो आप अपने और अपने कौशल के बारे में बहुत कुछ सीखते हैं।'

Open in app