IND Vs AUS: शाहिद अफरीदी ने कहा- 'कोहली में कप्तान के तौर पर और सुधार की जरूरत'

शाहिद अफरीदी ने कहा है कि विराट कोहली उनके पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं लेकिन उनमें कप्तान के तौर पर और सुधार की जरूरत है।

By विनीत कुमार | Published: November 23, 2018 04:06 PM2018-11-23T16:06:59+5:302018-11-23T16:11:47+5:30

india vs australia shahid afridi says virat kohli needs to improve as captain | IND Vs AUS: शाहिद अफरीदी ने कहा- 'कोहली में कप्तान के तौर पर और सुधार की जरूरत'

विराट कोहली (फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsअफरीदी ने कहा कोहली उनके पसंदीदा खिलाड़ियों में से एकऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में भारत की हार के बाद कही ये बातगावस्कर और क्लार्क बोले- नंबर-3 पर हमेशा खेलें कप्तान कोहली

नई दिल्ली: पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज रहे और पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा है कि विराट कोहली उनके पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं लेकिन उनमें कप्तान के तौर पर और सुधार की जरूरत है।

अफरीदी ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन में खेले गये पहले टी20 मैच पर सवाल के दौरान यह बात कही। भारत को बारिश से बाधित पहले टी20 मैच में 4 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। टाइम्स नाउ के अनुसार अफरीदी ने कहा, 'विराट कोहली मेरे पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं लेकिन कप्तान के तौर पर उनमें और सुधार की जरूरत है।'   

साथ ही भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर कोहली ने कहा कि यह सीरीज बहुत रोमांचक होने वाला है। अफरीदी के अनुसार मौजूदा भारती टीम के पास ऑस्ट्रेलिया को हराने की पूरी क्षमता है लेकिन टीम को इसके लिए एकसाथ होकर खेलना होगा।

वहीं, दूसरी ओर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि किसी भी हालत में कोहली को बल्लेबाजी क्रम में नंबर-3 की जगह केएल राहुल को नहीं देनी चाहिए। गावस्कर ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि कोहली को नंबर-4 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। आप जिस स्थान पर बैटिंग करते हैं उसी पर हमेशा बैटिंग करते रहना चाहते हैं। जब सीरीज जीत जाते हैं तभी ऐसे जोखिम उठाने चाहिए।'

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने गावस्कर की बातों में सहमति जताई। क्लार्क ने कहा, 'विराट कोहली ऐसे बल्लेबाज हैं जो आते हैं और थोडी गेंद खेलते हुए समय लेते हैं लेकिन फिर वे आखिर तक बैटिंग करते हैं और आप मैच जीतते हैं। मैं उन्हें नंबर-3 पर बैटिंग करते देखना चाहूंगा। वह चाहे तो ओपनिंग भी कर सकते हैं लेकिन बैटिंग क्रम में नीचे नहीं चाहिए।'

Open in app