IND vs AUS: रोहित शर्मा दो छक्के जड़ते ही रच देंगे नया इतिहास, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में होगा मौका

Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज में छक्कों का नया रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 22, 2019 6:54 PM

Open in App

भारतीय टी20 टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 जनवरी से शुरू हो रही दो मैचों की टी20 सीरीज में एक नया रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। 

31 वर्षीय रोहित के पास इस सीरीज के दौरान क्रिस गेल और मार्टिन गप्टिल को पीछे छोड़ते हुए नया इतिहास रचने का मौका होगा। दो छक्के जड़ते ही रोहित टी20 इंटरनेशनल का एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।

रोहित के पास छक्कों का रिकॉर्ड बनाने का मौका

रोहित ने अब तक टी20 इंटरनेशनल में 102 छक्के जड़े हैं और दो और छक्के लगाते ही वह टी20 इंटरनेशनल में दुनिया में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। रोहित ने अब तक टी20 इंटरनेशनल में 102 छक्के जड़े हैं, जबकि क्रिस गेल और मार्टिन गप्टिल ने 103-103 छक्के जड़े हैं।

टी20 इंटरनेशनल में अब तक सिर्फ तीन बल्लेबाज ही 100 छक्के जड़ सके हैं, जिनमें रोहित शर्मा, मार्टिन गप्टिल और क्रिस गेल शामिल हैं। टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले बल्लेबाजों की टॉप-10 सूची में शामिल रोहित के अलावा युवराज सिंह (74 छक्के) ही एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं।

रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के दौरे पर टी20 सीरीज में बेहतरीन फॉर्म में थे और उन्होंने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 50 और 38 के स्कोर बनाए। 

आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करने वाले रोहित शर्मा ने अब तक 93 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 32.76 के औसत से 2326 रन बनाए हैं।

रोहित शर्मा ने 138.04 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं और भारत के लिए कई मैचों में मैच विनर साबित हुए हैं। 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 24 फरवरी को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा जबकि दूसरा मैच 27 फरवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलेंगी, जिसका पहला मैच 02 मार्च को हैदराबाद में खेला जाएगा।  

टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

1.क्रिस गेल-103 2.मार्टिन गप्टिल-1033.रोहित शर्मा-1024.कॉलिन मुनरो-925.ब्रैंडन मैकलम-91

टॅग्स :रोहित शर्माभारत Vs ऑस्ट्रेलियाक्रिस गेलमार्टिन गप्टिल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या