IND Vs AUS: ऋषभ पंत तीसरे टी20 में हुए 'फ्लॉप', अपने नाम कर लिया ये अनचाहा रिकॉर्ड

भारत के सामने सिडनी टी20 में जीत के लिए 165 रनों का लक्ष्य था और टीम ने 4 विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया।

By विनीत कुमार | Published: November 25, 2018 06:03 PM2018-11-25T18:03:38+5:302018-11-25T18:03:38+5:30

india vs australia rishabh pant first Indian keeper to be dismissed on golden duck in t20Is | IND Vs AUS: ऋषभ पंत तीसरे टी20 में हुए 'फ्लॉप', अपने नाम कर लिया ये अनचाहा रिकॉर्ड

ऋषभ पंत (फोटो- एएफपी)

googleNewsNext

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया तीसरे टी20 में 6 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज को बराबरी पर खत्म कराने में जरूर कामयाब रही लेकिन साथ ही ऋषभ पंत ने भी एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

पंत इस मैच में अपनी पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गये। उन्हें एंड्रियू टाई ने शिकार बनाया। पंत चौथे बल्लेबाज के तौर पर आउट हुए और उनके पवेलियन लौटते हुए भारत एक समय मुश्किल में नजर आने लगा था।

हालांकि, कप्तान विराट कोहली (61 नाबाद) और पंत के बाद बैटिंग करने आये दिनेश कार्तिक (22 नाबाद) ने 60 रनों की साझेदारी करते हुए भारत को जीत दिला दी।

पंत ने अपने नाम किया अनचाहा रिकॉर्ड

पंत इस मैच में बतौर विकेटकीपर खेल रहे थे और बिना खाता खोले आउट होने के साथ ही एक अनचाहा रिकॉर्ड उनके नाम हो गया। पंत इंटरनेशनल टी20 में 'गोल्डन डक' पर आउट होने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बन गये हैं। क्रिकेट में गोल्डन डक आमतौर पर उस बल्लेबाज के आउट होने पर इस्तेमाल किया जाता है जो पहली ही गेंद खेलते हुए पवेलियन लौट जाता है।

इस मैच में विराट कोहली ने भी साल-2018 का अपना टी20 इंटरनेशनल का पहला अर्धशतक ठोका। कोहली ने वैसे भारत के लिए 65 टी20 में 19 अर्धशतक जड़ चुके हैं।

बताते चलें कि भारत के सामने सिडनी टी20 में जीत के लिए 165 रनों का लक्ष्य था और टीम ने 4 विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया। कोहली ने 41 गेंदों की अपनी पारी में 2 छक्के और 4 चौके लगाये। वहीं, कार्तिक ने 18 गेंदों की पारी में एक छक्का और इतने ही चौके की बदौलत नाबाद 22 रन बनाये।  

ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज का पहला मैच 4 रनों से जीतने में कामयाब रहा था जबकि दूसरा टी20 बारिश के कारण रद्द करना पड़ा।

Open in app