Highlightsमुरली विजय ने ऑस्ट्रेलिया में प्रैक्टिस मैच में जड़ा शतक, बनाए 129 रनसीए इलेवन के खिलाफ विजय ने 118 गेंदों में ठोका शतक, एक ओवर में जड़े 26 रनविजय के अलावा केएल राहुल ने भी बनाए 62 रन, प्रैक्टिस मैच रहा ड्रॉ
6 दिसंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ खेला गया भारतीय टीम का चार दिवसीय प्रैक्टिस मैच ड्रॉ रहा। भारत के पहली पारी के 358 के जवाब में सीए इलेवन ने पहली पारी में 544 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में मैच के आखिरी दिन शनिवार को भारत ने 2 विकेट पर 211 रन बनाए और मैच ड्रॉ हो गया।
मुरली विजय ने एक ओवर में जड़े 26 रन, ठोका आतिशी शतक
भारत के लिए आखिरी दिन के खेल का आकर्षण रहा मुरली विजय का दमदार शतक, जिसकी बदौलत उन्होंने पहले टेस्ट में ओपनिंग के लिए अपना दावा मजबूत कर लिया है। विजय ने 132 गेंदों में 16 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 129 रन बनाकर आउट हुए। विजय के अलावा लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल ने भी 62 रन की अर्धशतकीय पारी खेलते हुए फॉर्म वापसी के संकेत दिए।
मैच के आखिरी दिन सीए इलेवन से 188 रन से पिछड़ने के बाद विजय और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 30.4 ओवर में 109 रन ठोक दिए। राहुल के आउट होने के बाद भी विजय ने एक छोर से हमला जारी रखा और अपने शतक तक जल्द पहुंचने की कोशिश में एक ओवर में 26 रन ठोक दिए।
भारतीय पारी के 38वें ओवर में जैक कार्डर के खिलाफ हमला बोलते हुए मुरली विजय ने तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 26 रन ठोकते हुए 118 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया। कार्डर के इस ओवर में मुरली विजय ने पहली दो गेंदों पर चौका जड़ने के बाद छक्का जड़ा और फिर दो रन लिए और पांचवीं और छठी गेंद पर भी क्रमश: छक्का और चौका जड़ते हुए 26 रन (4 4 6 2 6 4) ठोक दिए।
विजय की तूफानी बैटिंग का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपना अर्धशतक 91 गेंदों में पूरा किया लेकिन अगले 50 रन सिर्फ 27 गेंदों में ठोक दिए, जिसमें कार्डर के एक ओवर में 26 रन ठोकना भी शामिल रहा।
भारतीय टीम को इस प्रैक्टिस मैच के तीसरे दिन तब जोरदार झटका लगा था जब फील्डिंग के दौरान टखने में लगी चोट की वजह से युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ पहले टेस्ट से बाहर हो गए। अब प्रैक्टिस मैच के आखिरी दिन मुरली विजय और केएल राहुल ने अपनी शानदार बैटिंग से ऐडिलेड में खेले जाने वाले पहले टेस्ट में ओपनिंग को लेकर भारत की कुछ चिंता जरूर कम की होगी।
मुरली विजय ने 59 टेस्ट मैचों की 101 पारियों में 39.33 की औसत से 3933 रन बनाए हैं, जिनमें 12 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं। विजय को इंग्लैंड दौरे पर फ्लॉप रहने के बाद आखिरी दो टेस्ट की टीम से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद उन्हें विंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट के लिए भी शामिल नहीं किया गया था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए मुरली विजय की वापसी हुई है।