Ind vs AUS: धोनी के फैन हुए धवन ने खोला राज, बताया कैसे उनकी फॉर्म से मिलती है बाकी बल्लेबाजों को मदद

Shikhar Dhawan: टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन ने कहा है कि धोनी की फॉर्म में वापसी से टीम इंडिया के बाकी बल्लेबाजों को मदद मिलती है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 17, 2019 04:26 PM2019-01-17T16:26:32+5:302019-01-17T17:36:47+5:30

India vs Australia: MS Dhoni getting back in form is a good sign for the team, says Shikhar Dhawan | Ind vs AUS: धोनी के फैन हुए धवन ने खोला राज, बताया कैसे उनकी फॉर्म से मिलती है बाकी बल्लेबाजों को मदद

शिखर धवन ने कहा है कि धोनी की फॉर्म से बाकी बल्लेबाजों को भी मदद मिलती है (AFP)

googleNewsNext

टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन का मानना है कि पूर्व कप्तान एमएस धोनी का फॉर्म में वापस आना टीम के लिए एक अच्छा संकेत है क्योंकि उनकी शांत प्रकृति से बाकी खिलाड़ियों को भी भरोसा मिलता है। 

धवन ने कहा कि ये देखना शानदार है कि तीन मैचों की वनडे सीरीज के दोनों ही मैचों में धोनी ने अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि ये खुशी की बात है कि ये विकेटकीपर बल्लेबाज फॉर्म में वापस आ रहा है। धवन ने साथ ही ऐडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे में 14 गेंदों में 25 रन की नाबाद पारी खेलने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की भी तारीफ की।  

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में धवन ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले वनडे मैच में एक बेहतरीन टीम परफॉर्मेंस देखकर अच्छा लगा। धोनी जिस तरह से दोनों मैचों में खेले वह वाकई शानदार है। मुझे खुशी है कि धोनी फॉर्म में वापस आ रहे हैं। मैं बहुत खुश हूं कि धोनी को अपना टच वापस मिल रहा है। उनके जैसे कद का खिलाड़ी, जो खेल को इतनी शांति से खेलता है, बाकी के बल्लेबाजों को भरोसा देता है। ये हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।'

धवन ने कहा, 'यहां तक कि पिछले मैच में दिनेश (कार्तिक) ने भी बहुच अच्छी पारी खेली। तो अच्छी बात ये है कि हमें सभी फिट और परिपक्व खिलाड़ी मिले हैं जो हमें एक मजबूत बैटिंग यूनिट बनाते हैं। हम पिछले कुछ सालों से अपने प्रदर्शन में निरंतर रहे हैं और उम्मीद है कि आने वाले सालों में भी हम अच्छा प्रदर्शन जारी रखें।'

टीम इंडिया शुक्रवार (18 जनवरी) को खेले जाने वाले तीसरे वनडे को जीतकर वनडे सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से उतरेगी। धवन ने स्वीकार किया कि अगर भारत जीतता है, तो ये टीम के लिए अच्छी उपलब्धि होगी और वे तीसरे मैच को लेकर अच्छी उम्मीद कर रहे हैं।

धवन ने कहा, 'कल एक बड़ा फाइनल होगा। ये दोनों ही टीमों के लिए एक रोचक मैच होगा। हम कल एक रोचक मैच की उम्मीद कर रहे हैं। इसके (जीत) हमारे लिए बहुत मायने होंगे। यहां आना और जीतना हमेशा अच्छा होता है। अगर हम कल जीतते हैं, तो ये एक बड़ी उपलब्धि होगी। वास्तव में, हम इसका लुत्फ उठाएंगे।'

Open in app