India vs Australia: शमी की गेंद देख चकरा गए पैट कमिंस, इस तरह गंवा बैठे विकेट, देखें VIDEO

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 7 विकेट पर 622 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। टीम इंडिया को विशाल स्कोर तक पहुंचाने में चेतेश्वर पुजारा (193), ऋषभ पंत (नाबाद 159), रवींद्र जडेजा (81) और मयंक अग्रवाल (77) का विशेष योगदान रहा।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 06, 2019 4:47 PM

Open in App

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में जारी चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन मोहम्मद शमी की गेंद ने पैट कमिंस को हैरान दिया। आलम ये रहा कि ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 84.3 ओवर में पैट कमिंस अपना विकेट गंवा बैठे और ऑस्ट्रेलिया मुसीबत में आ गया। शमी की ये गेंद बेहद नीची रही और स्टंप को ले उड़ी। कमिंस ये देखकर हैरान रह गए और उन्हें खुद समझ नहीं आया कि ये क्या हो गया? शमी पहले भी कमिंस को इसी तरह अपना शिकार बना चुके हैं। फैंस ने शमी की इस गेंद की जमकर तारीफ की। 

बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 7 विकेट पर 622 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। टीम इंडिया को विशाल स्कोर तक पहुंचाने में चेतेश्वर पुजारा (193), ऋषभ पंत (नाबाद 159), रवींद्र जडेजा (81) और मयंक अग्रवाल (77) का विशेष योगदान रहा। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नायन लायन ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। 

इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया उतरी, तो शानदार शुरुआत के बाद विकेटों के पतझड़ के चलते 300 रन पर ही सिमट गई। टीम की ओर से मार्कस हैरिस ने सर्वाधिक 79 रन बनाए। भारत की ओर से इस दौरान कुलदीप यादव ने 5 विकेट चटकाए। उनके अलावा मोहम्मद शमी-रवींद्र जडेजा को 2-2, जबकि जसप्रीत बुमराह को 1 विकेट हासिल हुआ।

भारत को पहली पारी के आधार पर 322 रन की लीड मिल चुकी थी, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन खेलने को बुलाया गया और चौथे दिन की समाप्ति तक मेजबान टीम ने बगैर किसी नुकसान के 6 रन बना लिए। भारत चार टेस्ट मैचों की इस सीरीज में पहले ही 2-1 से आगे चल रहा है। ऐसे में टीम इंडिया सीरीज जीतने के बेहद करीब है।

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाक्रिकेटपैट कमिंस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या