IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम को करारा झटका, ये स्टार तेज गेंदबाज हुआ भारत दौरे से बाहर

Kane Richardson: टीम इंडिया के खिलाफ उसके घर में पहली बार टी20 जीत की तलाश में उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को झटका लगा है, उसके स्टार तेज गेंदबाज चोट के कारण बाहर

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 27, 2019 03:42 PM2019-02-27T15:42:17+5:302019-02-27T15:49:16+5:30

India vs Australia: Kane Richardson Ruled out of India Tour due to injury | IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम को करारा झटका, ये स्टार तेज गेंदबाज हुआ भारत दौरे से बाहर

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन भारत दौरे से बाहर

googleNewsNext

भारत में पहली टी20 सीरीज जीतने के इरादे से उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को करारा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन चोट की वजह से भारत के दौरे से बाहर हो गए हैं। 

शानदार फॉर्म में चल रहे रिचर्डसन को विशाखापत्तनम में खेले गए पहले टी20 मैच से पहले बाएं तरफ दर्द की शिकायत थी और वह बेंगलुरु में खेले जाने वाले दूसरे टी20 से पहले भी इस चोट से उबर नहीं पाए हैं। इस चोट की वजह से रिचर्डसन पहले टी20 में भी नहीं खेले थे।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक, रिचर्डसन की जगह एंड्रयू टाय को टीम में शामिल किया जाएगा, जो शॉन मार्श के साथ हैदराबाद में टीम से जुड़ेंगे।

ऑस्ट्रेलिया के फिजियोथेरेपिस्ट डेविड बार्कले के मुताबिक, 'विशाखापत्तनम में पहले टी20 से पहले ट्रेनिंग से पहले केन को बाएं तरफ दर्द की शिकायत थी।' 'दुर्भाग्य से वह दौरे में आगे के मैचों को खेलने के लिए पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं।'

उन्होंने कहा, 'केन रिहैबिलिटेशन के लिए घर वापस लौटेंगे, और हम आने वाले हफ्तों में उनकी स्थिति में होने वाले सुधार की निगरानी करेंगे।'

ऑस्ट्रेलिया ने विशाखापत्तन में खेले गए पहले टी20 मैच में भारत को 3 विकेट से हराया था। अब दोनों टीमें बुधवार को बेंगलुरु में भिड़ेंगी। 

28 वर्षीय केन रिचर्डसन ने जनवरी 2013 में अपना वनडे और अक्टूबर 2014 में अपना टी20 डेब्यू किया था। रिचर्डसन ने अब तक 18 वनडे मैचों में 27 विकेट लिए हैं जबकि 9 टी20 मैचों में 9 विकेट लिए हैं।

Open in app