Ind vs Aus: टेस्ट सीरीज से पहले इयान चैपल का बयान, 'ज्यादा प्रतिभा होने के बावजूद इस 'कमी' से हारेगी टीम इंडिया'

Ian Chappell: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल ने कहा है कि टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रतिभा होने के बावजूद भी टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से हार जाएगी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: November 30, 2018 04:39 PM2018-11-30T16:39:50+5:302018-11-30T16:39:50+5:30

India vs Australia: I am going to pick Australia over India, says Ian Chappell | Ind vs Aus: टेस्ट सीरीज से पहले इयान चैपल का बयान, 'ज्यादा प्रतिभा होने के बावजूद इस 'कमी' से हारेगी टीम इंडिया'

इयान चैपल ने की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के जीत की भविष्यवाणी

googleNewsNext
Highlightsइयान चैपल ने कहा है कि आगामी टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया जीत का प्रबल दावेदार हैचैपल ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा प्रतिभा होने के बावजूद कुछ कमी से हारेगा भारतचैपल ने कहा कि टेस्ट सीरीज में विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों के बीच होगी भिड़ंत

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट इयान चैपल ने आगामी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की जीत की भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि भारतीय टीम कुछ कमी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज 6 दिसंबर से ऐडिलेड में शुरू हो रही है। भारत अब तक ऑस्ट्रेलिया में कभी भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत सका है। 

ESPNcricinfo को दिए एक इंटरव्यू में इयान चैपल ने कहा, 'मैं ऑस्ट्रेलिया को चुनूंगा, लेकिन मुझसे ये मत पूछिए कि मैं उन्हें क्यों चुन रहा हूं। मैं इसके लिए सिर्फ एक ही तार्किक कारण दे सकता हूं और वह है भारत जिस तरह से इंग्लैंड में खेला, मुझे लगता है कि उन्हें वह सीरीज जीतनी चाहिए थी।'

चैपल ने कहा, 'निश्चित तौर पर, प्रतिभा के मामले में वे (भारत) इस ऑस्ट्रेलियाई टीम को हरा सकते हैं, लेकिन कुछ तो कमी है।'

ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में मेजबान के गेंदबाजी आक्रमण की तारीफ करते हुए चैपल ने कहा, 'दूसरी बात है ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण, ये बहुत अच्छा है। ये ऑस्ट्रेलियाई परिस्थतियों में सिद्ध है जबकि भारतीय आक्रमण ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में साबित नहीं हुई है। हालांकि ये कमजोर साक्ष्य हैं लेकिन मैं ऑस्ट्रेलिया को ही चुनूंगा।'

चैपल ने कहा कि वह ऑस्ट्रेलियाई पेसर और भारतीय कप्तान को विराट कोहली के बीच प्रतियोगिता की उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'मैं खासतौर पर विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों के बीच प्रतियोगिता की उम्मीद कर रहा हूं। ये बेहतरीन मुकाबला होना चाहिए। जब पिछली बार वह यहां आए थे तो कोहली बहुत अच्छा खेले थे।'

टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने हाल ही में कहा था कि वर्तमान टीम इंडिया विदेशी दौरे पर जाने वाली पिछले 15 सालों की सर्वश्रेष्ठ टीम है। इस बयान को लेकर शास्त्री की कड़ी आलोचना हुई थी लेकिन चैपल ने इस बयान से सहमति जताई और कहा, 'ये भारत से आने वाली सबसे बेहतर टीमों में से एक है, और निश्चित तौर पर, जहां तक तेज गेंदबाजी की बात है तो वे भारत से आने वाले किसी भी अन्य तेज गेंदबाजी आक्रमण की तुलना में ऑस्ट्रेलियाई स्थितियों के लिए ज्यादा अनुकूल हैं।'

उन्होंने कहा, 'भारत के लिए चीजें कागज पर अच्छी दिख रही हैं, इसका मैदान पर प्रदर्शन में तब्दील होना जरूरी है।' चैपल ने कहा कि ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की गैरमौजूदगी से भारत को नुकसान होगा।

उन्होंने कहा, 'वह टीम के लिए संतुलन थे। अगर आपके पास इन परिस्थितियों में पंड्या होते, तो वह आपके तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर खेल सकते थे और आप ऐडिलेड या सिडनी में दो स्पिनरों के साथ खेल सकते थे, जहां पांच गेंदबाजों के साथ खेलना ज्यादा बेहतर है।' पंड्या कमर की चोट की वजह से इस टेस्ट सीरीज से बाहर हैं।

Open in app