Ind vs Aus: टी20 सीरीज में भारत का पलड़ा भारी, 15 में से सिर्फ 4 मैच जीत पाई है ऑस्ट्रेलियाई टीम

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई दौरे से पहले विंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर पहुंची है और इस कारण उसका मनोबल काफी बढ़ा हुआ है।

By सुमित राय | Published: November 17, 2018 11:54 AM2018-11-17T11:54:21+5:302018-11-17T11:54:21+5:30

India vs Australia head to head in T20 Matches | Ind vs Aus: टी20 सीरीज में भारत का पलड़ा भारी, 15 में से सिर्फ 4 मैच जीत पाई है ऑस्ट्रेलियाई टीम

ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले मीडिया से बात करते विराट कोहली।

googleNewsNext

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम पहले टी-20 मैच ब्रिस्बेन में 21 नबंबर को खेलेगी। मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी कमजोर है और शानदार फॉर्म में चल रही टीम इंडिया का का पलड़ा टी-20 सीरीज में में भारी है।

बढ़े मनोबल के साथ उतरेगी भारतीय टीम

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई दौरे से पहले विंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर पहुंची है और इस कारण उसका मनोबल काफी बढ़ा हुआ है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज में 3-0 हारकर आई है।

टी-20 में भारत का पलड़ा भारी

ऑस्ट्रेलिया जमीन पर टी-20 में भारतीय टीम का पलड़ा भारी है और भारत ने अब तक यहां खेले 6 मैचों में से चार में जीत दर्ज की है, जबकि दो में हार का सामना करना पड़ा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों का टी-20 मैचों में कुल 15 बार आमना सामना हुआ है, जिसमें 10 बार टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है। ऑस्ट्रेलियाई टीम को सिर्फ चार बार जीत नसीब हुई है, वहीं एक मैच रद्द हुआ है।

हालिया प्रदर्शन में भी टीम इंडिया आगे

भारत और ऑस्ट्रेलियाई टीम के मौजूदा प्रदर्शन पर नजर डालें तो इसमें भी भारतीय टीम आगे है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के पिछले दस टी-20 मैचों की बात करें तो उसने अपने पिछले 10 टी-20 मुकाबलों में से 4 जीते हैं और 6 हारे हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम की ये चार जीतों में से तीन यूएई और जिम्बाब्वे जैसी टीमों के खिलाफ आई हैं। वहीं भारतीय टीम की बात की जाए तो इसने अपने पिछले 10 मुकाबलों में से 9 जीते हैं। भारत ने इस दौरान इंग्लैंड और विंडीज के खिलाफ सीरीज अपने नाम किया है।

2008 में भारत को मिली थी पहली हार

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 की जंग 2007 में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में शुरु हुई थी। डरबन में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने 15 रनों से जीत दर्ज की थी। ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत के खिलाफ टी-20 में पहली जीत 2008 में मिली थी। धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम इस मैच में सिर्फ 74 रन पर ढेर हो गई थी और ऑस्ट्रेलिया यह सीरीज 1-0 से अपने नाम की थी।

1-1 की बराबरी पर खत्म हुई थी पिछला सीरीज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी टी-20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई थी। अक्टूबर 2017 में तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से मात दी थी। इसके बाद दूसरे मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीतकर सीरीज 1-1 की बराबरी पर ला दिया। वहीं हैदराबाद में खेला गया तीसरा टी-20 मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।

भारत-ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज कार्यक्रम

ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गई भारतीय टीम तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। सीरीज का पहला मैच 21 नवंबर को ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच 23 नवंबर को मेलबर्न में और तीसरा मैच सिडनी में 25 नवंबर को खेला जाएगा।

Open in app