Ind Vs Aus: मिताली राज के सिर पर लगा खतरनाक बाउंसर, वीडियो में देखिए कैसे बाल-बाल बचीं

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 225 रन बनाए थे। हालांकि टीम को पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। मिताली राज ने सर्वाधिक 61 रन बनाए। ये उनका लगातार पांचवां अर्धशतक है।

By विनीत कुमार | Published: September 21, 2021 12:44 PM

Open in App
ठळक मुद्देऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को मिली हार।इस मैच में कप्तान मिताली राज 63 रनों की पारी खेली और अपने करियर के 20 हजार रन भी पूरे कर लिए।मिताली का ये लगातार पांचवां अर्धशतक है, दूसरा वनडे 24 सितंबर को खेला जाना है।

मैकॉय: आस्ट्रेलिया ने पहले महिला वनडे इंटरनेशनल मैच में मंगलवार को मिताली राज की अर्धशतकीय पारी के बावजूद भारत को नौ विकेट से हरा दिया। इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 से बढ़त बना ली। इस मैच में कप्तान मिताली 63 रनों की पारी खेली और अपने करियर के 20 हजार रन भी पूरे कर लिए।

मिताली के सिर पर लगी खतरनाक बाउंसर

मैच में भारत की पहली बल्लेबाजी के दौरान जब मिताली केवल 11 रनों पर खेल रही थीं, उसी दौरान ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ऐलिस पेरी की एक बाउंसर उनके सिर पर लगी। मिताली ने हेल्मेट पहना हुआ था और इसलिए वे किसी गंभीर चोट से बाल-बाल बच गईं। बहरहाल, मिताली का ये लगातार पांचवां अर्धशतक भी है। 

बता दें कि भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 225 रन बनाए थे। उसकी तरफ से कप्तान मिताली राज ने सर्वाधिक 63 रन बनाए। मिताली का ये लगातार पांचवां और उनके करियर का 59वां अर्धशतक रहा।

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरी मिताली ने 107 गेंदों पर 63 रन बनाए जिसमें तीन चौके शामिल है। उनके अलावा अपना पहला वनडे खेल रही यास्तिका भाटिया (51 गेंदों पर 35 रन) और ऋचा घोष (29 गेंदों पर नाबाद 32) ही उपयोगी योगदान दे सकीं। अगर घोष और अनुभवी झूलन गोस्वामी (24 गेंदों पर 20) ने आठवें विकेट के लिये 45 रन की साझेदारी नहीं निभायी होती तो भारत 220 रन तक भी नहीं पहुंच पाता।

अंगूठे की चोट के कारण सीनियर बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर इस मैच में नहीं खेली। दूसरी ओर आस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज डार्सी ब्राउन ने 33 रन देकर चार विकेट लिये। 

आस्ट्रेलिया ने 41 ओवर में एक विकेट पर 227 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। उसकी तरफ से राचेल हेन्स ने नाबाद 93, एलिसा हीली ने 77 और कप्तान मेग लैनिंग ने नाबाद 53 रन बनाए। दूसरा वनडे 24 सितंबर को खेला जाएगा।

(भाषा इनपुट)

टॅग्स :मिताली राजभारत Vs ऑस्ट्रेलियावनडे
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या