India vs Australia 2023: 9 फरवरी से नागपुर में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत, जानें भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम के बारे में, देखें शेयडूल

India vs Australia 2023: ऑल इंडिया सीनियर सिलेक्शन कमिटी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारत की टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया।

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 15, 2023 03:33 PM2023-01-15T15:33:05+5:302023-01-15T15:37:19+5:30

India vs Australia Border-Gavaskar Trophy begins in Nagpur February 9 know about India and Australia team see schedule 4-match Test series | India vs Australia 2023: 9 फरवरी से नागपुर में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत, जानें भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम के बारे में, देखें शेयडूल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जोर आजमाइश देखने को मिलेगा।

googleNewsNext
Highlightsसूर्यकुमार यादव को भारत की टीम में चुना गया है।इशान किशन को भी टीम में शामिल किया गया है।विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र में यह अंतिम प्रतियोगिता होगी। 

India vs Australia 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया आगामी टेस्ट सीरीज के लिए तैयार हैं। इस सीरीज को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी कहा जाता है। सीरीज 9 फरवरी से नागपुर में शुरू होने वाली है। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र में यह अंतिम प्रतियोगिता होगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जोर आजमाइश देखने को मिलेगा।

ऑल इंडिया सीनियर सिलेक्शन कमिटी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारत की टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया। टेस्ट क्रिकेट में अनकैप्ड रहे 32 वर्षीय सूर्यकुमार यादव को भारत की टीम में चुना गया है। इशान किशन को भी टीम में शामिल किया गया है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम में स्पिनरों को तरजीह

चार टेस्ट मैचों के भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में स्पिनरों को तरजीह दी गई है और अब तक सिर्फ सात प्रथम श्रेणी मैच खेलने वाले आफ स्पिनर टॉड मरफी टीम में नया चेहरा होंगे। आस्ट्रेलियाई टीम की नजरें 2004 के बाद भारत में पहली टेस्ट सीरीज जीतने पर लगी है।

विक्टोरिया के 22 वर्ष के मरफी के अलावा स्पिनर एश्टोन एगर, मिशेल स्वीपसन, नाथन लियोन आस्ट्रेलिया की 18 सदस्यीय टीम में हैं। ऊंगली की चोट के कारण मिशेल स्टार्क नागपुर में पहला टेस्ट नहीं खेल सकेंगे। ऊंगली के फ्रेक्चर से उबरने की कोशिशों में जुटे हरफनमौला कैमरन ग्रीन भी टीम में हैं।  

भारत और ऑस्ट्रेलिया आगामी टेस्ट सीरीजः देखें शेयडूल

पहला टेस्टः 9-13 फरवरी, नागपुर

दूसरा टेस्टः 17-21 फरवरी, दिल्ली

तीसरा टेस्टः 1-5 मार्च, धर्मशाला

चौथा टेस्टः 9-13 मार्च, अहमदाबाद।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, ईशान किशन, आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव। 

ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (कप्तान), एश्टोन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कारी, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, पीटर हैंडस्कांब, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मौरिस, टॉड मरफी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वीपसन, डेविड वॉर्नर।

Open in app