IND vs AUS, 4th Test: भारत के पास गाबा में इतिहास रचने का 'गोल्डन चांस', 73 साल में कभी हाथ नहीं लगी जीत

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है। ऐसे में चौथे मुकाबले को जीतने वाली टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 18, 2021 2:23 PM

Open in App
ठळक मुद्देगाबा मैदान पर भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच।भारत को मिला 328 रन का टारगेट।गाबा में आजक तक नहीं मिली टीम इंडिया को जीत।

India vs Australia, 4th Test: मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर की उम्दा गेंदबाजी के दम पर आस्ट्रेलिया को चौथे क्रिकेट टेस्ट के वर्षाबाधित चौथे दिन सोमवार को दूसरी पारी में 294 रन पर आउट करने के बाद भारत को आखिरी दिन जीत के लिये 324 रन बनाने होंगे। 

भारत को मिला 328 रन का टारगेट

भारत को 328 रन का लक्ष्य मिला जिसके जवाब में बारिश के कारण चौथे दिन खेल समय से पहले रोके जाने तक भारत ने बिना किसी नुकसान के चार रन बना लिए थे। रोहित शर्मा चार रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि शुभमन गिल ने अभी खाता नहीं खोला है। 

भारत को गाबा में कभी नसीब नहीं हुई जीत

ऑस्‍ट्रेलिया में गाबा का मैदान ही इकलौता ऐसा वेन्‍यू है, जहां टीम इंडिया को आज तक जीत नसीब नहीं हुई है। भारत ने इस मैदान पर साल 1947 में पहला टेस्ट खेला था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने पारी और 226 रन से जीत दर्ज की थी। तब से टीम इंडिया ने यहां 6 मैच खेले हैं, जिसमें 5 में हार, जबकि 1 मैच ड्रॉ रहा।

गाबा में भारत का प्रदर्शन (टेस्ट)

ऑस्ट्रेलिया ने पारी और 226 रन से मैच जीता (28 नवंबर-4 दिसंबर 1947)

ऑस्ट्रेलिया की 39 रन से जीत (19-24 जनवरी 1968)

ऑस्ट्रेलिया ने 16 रन से मुकाबला जीता (2-6 दिसंबर 1977)

ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से मैच जीता (29 नवंबर- 2 दिसंबर 1991)

मैच ड्रॉ हुआ (4-8 दिसंबर 2003)

ऑस्ट्रेलिया 4 विकेट से जीता (17-20 दिसंबर 2014) 

वेस्टइंडीज के नाम गाबा सबसे बड़ा सफल चेज

गाबा की विकेट को देखते हुए यह लक्ष्य बहुत मुश्किल होगा। टीम इंडिया को जीत के लिए 328 रन का टारगेट मिला है। गाबा पर चौथी पारी में सर्वोच्च लक्ष्य का पीछा करके जीत 1951 में वेस्टइंडीज ने हासिल की है जब उसने 236 रन बनाए थे।

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाभारतीय क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमटेस्ट क्रिकेटक्रिकेट रिकॉर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या