IND vs AUS, 3rd Test: मोहम्मद सिराज की आंखों से राष्ट्रगान के दौरान बहने लगे आंसू, फैंस ने किया जज्बे को सलाम

दूसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के बाद मोहम्मद सिराज सिडनी में खेले जा रहे मुकाबले में भी अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: January 7, 2021 09:57 IST2021-01-07T09:21:31+5:302021-01-07T09:57:46+5:30

India vs Australia, 3rd Test: Mohammed Siraj gets emotional during national anthem | IND vs AUS, 3rd Test: मोहम्मद सिराज की आंखों से राष्ट्रगान के दौरान बहने लगे आंसू, फैंस ने किया जज्बे को सलाम

मोहम्मद सिराज राष्ट्रगान के दौरान अपने आंसू पोंछते हुए।

Highlightsभारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में तीसरा टेस्ट मैच।मोहम्मद सिराज ने लगातार दूसरे टेस्ट में बनाई प्लेइंग इलेवन में जगह।मोहम्मद सिराज राष्ट्रगान के वक्त भावुक हुए।

India vs Australia, 3rd Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में 7 जनवरी से तीसरे टेस्ट मैच की शुरुआत हो चुकी है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। खेल शुरू होने से पहले जब दोनों देशों का राष्ट्रगान हुआ, तो भारत के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज काफी भावुक हो गए।

मोहम्मद सिराज नहीं रोक सके आंसू 

राष्ट्रगान के दौरान अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे मोहम्मद सिराज अपनी भावनाओं पर काबू नहीं पा सके और उनकी आंखों से आंसू बहने लगे। सिराज आंसुओं को पोंछते हुए कैमरे में भी कैद हो गए।

मोहम्मद सिराज पिता के निधन के बाद नहीं लौटे थे भारत

बता दें कि टूर्नामेंट की तैयारी के लिए जिस वक्त टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में थी, उस समय मोहम्मद सिराज के पिता का निधन हो गया था, लेकिन कोरोना नियमों के चलते सिराज ने स्वदेश लौटने से मना कर दिया।

मोहम्मद सिराज ने डेब्यू टेस्ट में झटके 5 विकेट

मोहम्मद सिराज के पिता उन्हें भार के लिए टेस्ट मैच खेलते देखना चाहते थे। सिराज ने अपने पिता की इस इच्छा को पूरी करने के लिए ऑस्ट्रेलिया में रहने का ही फैसला लिया। इसके बाद इस तेज गेंदबाज को बॉक्सिंग डे टेस्ट में खेलने का मौका मिला, जहां उन्होंने 5 शिकार किए।

मोहम्मद सिराज के जज्बे को फैंस ने किया सलाम

cricket.com.au ने सिराज के इस वीडियो को शेयर किया, जिसके बाद ये तेजी से वायरल हो गया। फैंस इस वीडियो में मोहम्मद सिराज के जज्बे को सलाम करते नजर आ रहे हैं...

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बराबरी पर दोनों टीमें

गौरतलब है कि दोनों टीमों ने मेलबर्न में खेले गये टेस्ट मैच की टीमों में दो-दो बदलाव किए हैं। दोनों टीमों में चोट से उबरने के बाद अनुभवी सलामी बल्लेबाजों की वापसी हुई है तो एक-एक खिलाड़ी को पदार्पण का मौका दिया गया है।

भारतीय टीम में रोहित शर्मा की वापसी हुई है। उन्होंने मयंक अग्रवाल की जगह ली है, जो पहले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। 4 टेस्ट मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है।

Open in app