Ind vs Aus, 3rd T20: कप्तान विराट कोहली ने जड़े ताबड़तोड़ 85 रन फिर भी हार गई टीम इंडिया, आखिरी टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने मारी बाजी

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 186 रन बनाए थे। जिसके जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर 174 रन ही बना सकी।

By अमित कुमार | Updated: December 8, 2020 19:44 IST2020-12-08T17:27:03+5:302020-12-08T19:44:46+5:30

India vs Australia 3rd t20 australia win last sydeny match series win indian team | Ind vs Aus, 3rd T20: कप्तान विराट कोहली ने जड़े ताबड़तोड़ 85 रन फिर भी हार गई टीम इंडिया, आखिरी टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने मारी बाजी

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsकप्तान विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 61 गेंदों में 85 रनों की पारी खेली। भारतीय टीम के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज एक बार फिर फ्लॉप रहे। संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर गलत समय पर अपना विकेट गंवा बैठे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को तीसरे टी-20 मैच में 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा। 187 के जवाब में भारत की टीम 174 रन ही बना सकी। भारत की बल्लेबाजी की शुरुआत खराब रही। टीम ने पहले ही ओवर में केएल राहुल का विकेट खो दिया था। ग्लेन मैक्सवेल के ओवर की दूसरी गेंद पर राहुल ने डीप मिड विकेट पर शॉट खेला और स्टीव स्मिथ को कैच थमा बैठे। 

इसके बाद मिचेल स्वेपसन ने शिखर धवन का विकेट झटका। धवन ने 21 गेंदों में 28 रन बनाए। संजू सैमसन ने 9 गेंदों में केवल 10 रन बनाकर स्मिथ को कैच थमा बैठे। ओवर की आखिरी गेंद पर श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। मिचेल स्वेपसन ने अय्यर को आउट किया। हार्दिक पंड्या ने कुछ अच्छे शॉट्स जरूर लगाए। लेकिन 13 गेंदों में 20 रन बनाकर वह भी पवेलियन की ओर चल पड़े।  

मैथ्यू वेड और ग्लेन मैक्सवेल की जोड़ी ने किया कमाल

मैथ्यू वेड और ग्लेन मैक्सवेल के अर्धशतक से ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पांच विकेट पर 186 रन बनाए थे। वेड ने 53 गेंद में सात चौकों और दो छक्कों की बदौलत 80 रन की पारी खेलने के अलावा ग्लेन मैक्सवेल (54) के साथ तीसरे विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी भी की। मैक्सवेल ने 36 गेंद की अपनी पारी में तीन चौके और तीन छक्के मारे। 

लगातार दूसरे मैच में वेड के बल्ले से निकला अर्धशतक

वेड ने स्टीव स्मिथ (24) के साथ भी दूसरे विकेट के लिए 65 रन जोड़े। वेड और मैक्सवेल की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की टीम अंतिम नौ ओवर में 99 रन जोड़े में सफल रही। भारत की ओर से आफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 34 रन देकर दो विकेट चटकाए। भारत को खराब क्षेत्ररक्षण का खामियाजा भी भुगतना पड़ा। उसने कम से कम दो कैच टपकाने के अलावा एक स्टंप का मौका भी गंवाया जबकि कई बार मिसफील्ड की। 

फ्लॉप रहे एरोन फिंच

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वेड एक बार फिर अच्छी लय में दिखे और उन्होंने दीपक चाहर के पहले ओवर में दो चौकों के साथ शुरुआत की। चोट के कारण दूसरे टी20 से बाहर रहने के बाद वापसी करने वाले कप्तान आरोन फिंच नाकाम रहे और खाता खोले बिना ही सुंदर की गेंद पर मिड आफ पर हार्दिक पंड्या को आसान कैच दे बैठे। 

केएल राहुल ने गंवाया स्टंपिंग का आसान सा मौका

स्मिथ को शुरुआत से ही बड़े शॉट खेलने में दिक्कत हुई लेकिन वेड ने आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी। वेड ने सुंदर पर चौका जड़ने के बाद चाहर पर भी लगातार दो चौके मारे। आस्ट्रेलिया ने पावर प्ले में एक विकेट पर 51 रन जोड़े। स्मिथ 18 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जबकि विकेटकीपर लोकेश राहुल ने सुंदर की गेंद पर उन्हें स्टंप करने का मौका गंवा दिया। 

जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके स्मिथ

स्मिथ हालांकि इसका फायदा नहीं उठा पाए और दो गेंद बाद इसी स्पिनर की गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 23 गेंद की अपनी पारी में एक चौका जड़ा। वेड ने नटराजन की गेंद पर दो रन के साथ 34 गेंद में लगातार दूसरा अर्धशतक पूरा किया। वेड और मैक्सवेल ने इसके बाद ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। वेड ने शारदुल ठाकुर का स्वागत छक्के से किया मैक्सवेल ने इस तेज गेंदबाज पर चौके के साथ 12वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया। 

भाग्यशाली रहे ग्लेन मैक्सवेल

मैक्सवेल 18 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब युजवेंद्र चहल की गेंद पर राहुल ने उनका कैच लपका लेकिन यह नोबॉल हो गई। वेड ने इसके बाद ठाकुर पर छक्का जड़ा जबकि मैक्सवेल ने चहल पर दो छक्के मारे। मैक्सवेल जब 38 रन बनाकर खेल रहे थे तब उन्हें दूसरा जीवनदान मिला जब ठाकुर की गेंद पर चहल ने उनका आसान कैच टपका दिया। मैक्सवेल ने अगली गेंद पर छक्का जड़ा और टी नटराजन पर चौके के साथ 31 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। पारी के 19वें ओवर में ठाकुर की फुलटॉस को चूककर वेड पगबाधा हुआ। इसी ओवर में चाहर ने भी मैक्सवेल का कैच टपकाया। नटराजन ने अंतिम ओवर की पहली गेंद पर मैक्सवेल को बोल्ड किया।

Open in app