IND Vs AUS: ऐडिलेड में दूसरा वनडे, भारत ने यहां खेले है 14 मैच, जानिए कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड

भारत ने ऐडिलेड में 14 मैच वनडे खेले हैं। इसमें उसमें 8 मुकाबलों में जीत मिली है।

By विनीत कुमार | Published: January 14, 2019 08:14 PM2019-01-14T20:14:49+5:302019-01-14T20:14:49+5:30

india vs australia 2nd odi record of team india in adelaide oval | IND Vs AUS: ऐडिलेड में दूसरा वनडे, भारत ने यहां खेले है 14 मैच, जानिए कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड

टीम इंडिया (फाइल फोटो)

googleNewsNext

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार को ऐडिलेड में खेला जाएगा। भारत इस सीरीज का पहला मुकाबला सिडनी में 34 रनों से गंवा चुका है और 0-1 से पीछे चल रहा है।

ऐसे में अब उसके पास वापसी का ये एक तरह से आखिरी मौका है। भारत अगर दूसरा मैच भी गंवा देते है तो उसकी सीरीज में हार पक्की है। ऐडिलेड की बात करें तो भारतीय टीम यहां 2015 के बाद पहली बार वनडे मैच खेलेगी।

ऐडिलेड में भारत का रिकॉर्ड 

भारत ने ऐडिलेड में 14 मैच वनडे खेले हैं। इसमें 8 में जीत मिली है। भारत ने ऐडिलेड में अपना पहला मुकाबला 1980 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था और तब वह 6 रनों से विजयी रहा था। वैसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच की बात करें तो भारत का रिकॉर्ड डराने वाला है। भारत ने यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच खेले में हैं और उसे चार में हार मिली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को यहां एकमात्र जीत 2012 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में मिली थी। भारत तब यहां 4 विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब रहा था।

ऐडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत

भारत Vs ऑस्ट्रेलिया (26 जनवरी 1986): ऑस्ट्रेलिया की 36 रनों से जीत

भारत Vs ऑस्ट्रेलिया (15 दिसंबर 1991): ऑस्ट्रेलिया की 6 विकेट से जीत

भारत Vs ऑस्ट्रेलिया (26 जनवरी 2000): ऑस्ट्रेलिया 152 रनों से जीता

भारत Vs ऑस्ट्रेलिया (17 फरवरी 2008): ऑस्ट्रेलिया की 50 रनों से जीत

भारत Vs ऑस्ट्रेलिया (12 फरवरी 2012): भारत की 4 विकेट से जीता

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐडिलेड में भारत के मैचों की बात करें तो उसने यहां न्यूजीलैंड, श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ दो-दो और वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, जिम्बाब्वे के खिलाफ एक-एक मैच खेले हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने दोनों मैचों में विजयी रहा है। यह मैच 1980 और 1986 में खेले गये थे। इसके अलावा भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले दोनों मैचों में जीत हासिल की थी जबकि श्रीलंका के खिलाफ एक मैच 2008 में भारत के नाम रहा जबकि 2012 में खेला गया मुकाबला टाइ रहा था।

Open in app