IND vs AUS, 2nd ODI: टीम इंडिया में दो बदलाव, पंत की जगह इस खिलाड़ी को मिला मौका, जानें प्लेइंग इलेवन

India vs Australia, 2nd ODI, Playing XI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच राजकोट में खेले जा रहे दूसरे वनडे में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन दो बदलाव

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 17, 2020 01:25 PM2020-01-17T13:25:11+5:302020-01-17T13:46:45+5:30

India vs Australia, 2nd ODI, Playing XI, India made two changes, Australia remain unchanged, Manish, Navdeep Saini in | IND vs AUS, 2nd ODI: टीम इंडिया में दो बदलाव, पंत की जगह इस खिलाड़ी को मिला मौका, जानें प्लेइंग इलेवन

मनीष पांडेय सितंबर 2018 के बाद खेल रहे हैं अपना पहला मैच

googleNewsNext
Highlightsराजकोट वनडे में भारतीय टीम ने किए दो बदलाव ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया

ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को राजकोट में खेले जा रहे दूसरे वनडे में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले मुंबई में खेले गए पहले वनडे में भी टॉस जीतकर गेंदबाजी करते हुए भारत को 10 विकेट से मात दी थी। 

भारतीय टीम ने इस मैच में अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं। चोटिल ऋषभ पंत की जगह मनीष पांडेय को शामिल किया गया है। वहीं इस मैच में विकेटकीपिंग का जिम्मा केएल राहुल निभाएंगे। दूसरे बदलाव के रूप में तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की जगह नवदीप सैनी को शामिल किया गया है। 

वहीं आंध्र प्रदेश के 26 वर्षीय युवा विकेटकीपर केएस भरत को पंत के बैक-अप के रूप में बुलाया गया है। भारत ने अब तक भारत के लिए अपना डेब्यू नहीं किया है और 74 प्रथम श्रेणी मैचों में चार हजार से ज्यादा रन बनाए हैं।

35 मैच मिस करने के बाद मनीष पांडेय को मौका 

मनीष पांडेय करीब डेढ़ साल बाद अपना पहला मैच खेल रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी वनडे सितंबर 2018 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था। इस तरह इस दौरान वह भारत के 35 मैचों का हिस्सा नहीं रहे। 

वहीं पिछले मैच में जोरदार जीत हासिल करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है।

दूसरे वनडे के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं: 

भारत की टीम:विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।

ऑस्ट्रेलिया की टीम:एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर मार्नस लॉबुशेन, स्टीव स्मिथ, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, एश्टन एगर पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, एडम जंपा।

Open in app