ऑस्ट्रेलिया-भारत के बीच एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट, विराट कोहली की वजह से अचानक बढ़ी टिकटों की मांग!

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के नाम से जाना जाता है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: November 14, 2020 9:46 AM

Open in App
ठळक मुद्देभारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज।विराट कोहली खेलेंगे महज 1 टेस्ट।एडिलेड टेस्ट के लिए अचानक बढ़ी टिकटों की मांग।

भारत की टीम ऑसट्रेलिया पहुंच चुकी है। फिलहाल टीम इंडिया पृथकवास में है, जहां उसने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। दोनों टीमों के बीच 27 नवंबर से टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही है। 17-21 दिसंबर के बीच एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट मैच खेला जाना है, जिसके बाद विराट कोहली ऑस्ट्रेलियाई दौरे से हट जाएंगे।

डे-नाइट टेस्ट मैच को देखने आ सकेंगे 27 हजार दर्शक

इस ऐतिहासिक मुकाबले को देखने के लिए 50 पर्सेंट दर्शकों को स्टेडियम आने की अनुमति है। यानी सिर्फ 27 हजार लोगों को ही स्टेडियम आकर मैच देखने की इजाजत है। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के मुताबिक डे-नाइट टेस्ट मैच को लेकर लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। विराट कोहली की वजह से अचानक टिकटों की मांग बढ़ चुकी है, क्योंकि सीरीज में उनका ये एकलौता टेस्ट होगा।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में इकलौता टेस्ट मैच खेला जाना है।

पहले टेस्ट के बाद पितृत्व अवकाश लेंगे विराट कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली को भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को अगले महीने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद पितृत्व अवकाश लेने की स्वीकृति दी है। कोहली आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे क्योंकि वह अपनी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ रहेंगे जो जनवरी के पहले हफ्ते में बच्चे को जन्म देने वाली हैं।

विराट कोहली भारत के लिए 86 टेस्ट मैच खेल चुके हैं।

27 नवंबर से 19 जनवरी तक रहेगा रोमांच

27 नवंबर से शुरू होने वाले यह दौरा 19 जनवरी तक चलेगा। भारत-ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय, इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय और चार टेस्ट खेलेगा। टेस्ट शृंखला एडीलेड में 17 दिसंबर से खेली जाएगी।  

भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल इस प्रकार है:

वनडे सीरीज

पहला वनडे- 27 नवंबर- सिडनीदूसरा वनडे- 29 नवंबर- सिडनी,तीसरा वनडे- 1 दिसंबर- मानुका ओवल

टी-20 सीरीज

पहला T20- 4 दिसंबर- मानुका ओवलदूसरा T20- 6 दिसंबर- सिडनीतीसरा T20- 8 दिसंबर- सिडनी

टेस्ट सीरीज

पहला टेस्ट- 17-21 दिसंबर- एडिलेडदूसरा टेस्ट- 26-31 दिसंबर- मेलबर्नतीसरा टेस्ट- 7-11 जनवरी- सिडनीचौथा टेस्ट- 15-19 जनवरी- ब्रिसबेन

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाभारतीय क्रिकेट टीमविराट कोहलीडे नाइट टेस्ट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या