Ind vs Aus: डेल स्टेन की 'रोचक' भविष्यवाणी, बताया भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में कौन बनेगा विजेता और क्यों

Dale Steyn: दक्षिण अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के विजेता को लेकर रोचक अंदाज में भविष्यवाणी की है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 1, 2018 04:44 PM2018-12-01T16:44:13+5:302018-12-01T17:05:35+5:30

India vs Australia 2018: Dale Steyn predicts winner of four-match Test series | Ind vs Aus: डेल स्टेन की 'रोचक' भविष्यवाणी, बताया भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में कौन बनेगा विजेता और क्यों

डेल स्टेन ने की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की जीत की भविष्यवाणी

googleNewsNext
Highlightsडेल स्टेन ने की भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के विजेता को लेकर भविष्यवाणीडेल स्टेन ने कहा भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया मारेगा बाजी, स्टेन का दावा, भारत के ऑस्ट्रेलिया में इतिहास को देखते हुए दिया बयान

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर को शुरू होने जा रही 4 टेस्ट मैचों की सीरीज को लेकर फैंस के बीच जबर्दस्त उत्साह है। स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की गैरमौजूदगी में माना जा रहा है कि टीम इंडिया के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके घर में पहली टेस्ट सीरीज जीतने का सुनहरा अवसर है। इस चर्चा के बीच दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने भविष्यवाणी की है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में विजेता कौन होगा।

डेल स्टेन ने cricket.com.au. से कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बाजी मारेगी। इसकी वजह बताते हुए स्टेन ने कहा, 'मैं शायद ऑस्ट्रेलिया के साथ जाना चाहूंगा, भारत के खिलाफ इतिहास को देखते हुए। उन्होंने इस साल जितनी ज्यादा यात्रा की है, वे थोड़े थके होंगे।'

विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम इस साल दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड दोनों के विदेशी दौरों पर हार गई। दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जहां उसे 2-1 से शिकस्त मिली तो वहीं इंग्लैंड के दौरे पर उसे 4-1 से जोरदार शिकस्त मिली थी। 

स्टेन ने कहा, 'इंग्लैंड में भी, मैंने भारत को इंग्लैंड में हराने के लिए इंग्लैंड पर दांव लगाया था, लेकिन भारत ने उन्हें धक्का दिया। मुझे लगा था कि इंग्लैंड की गेंदबाजी भारत को मात देगी, लेकिन भारतीय गेंदबाजी ने मुझे हैरान किया और अगर वे उसी अंदाज में गेंदबाजी जारी रखते हैं तो वे ऑस्ट्रेलिया में भी मुश्किलें पैदा कर सकते हैं।'

स्टेन ने साथ ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के भी बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद जताते हुए कहा कि अगर उनकी शानदार फॉर्म जारी रही तो टीम इंडिया अच्छा प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा, 'ये बहुत ही रोचक टेस्ट सीरीज होने वाली है, और अगर विराट रन बनाते हैं-और हम जानते हैं कि विराट कोहली हमेशा रन बनाते हैं-तो भारत अच्छा प्रदर्शन करेगा।'

Open in app