Highlightsरोहित टेस्ट मैच के तीसरे दिन पर्थ में आ जायेंगे। पहले टीम की अगुआई करने पर थोड़ी स्पष्टता मिल गई थी। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कप्तानी करेंगे।
India vs Australia 1st Test: कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को यहां भारतीय टीम से जुड़ जायेंगे। रोहित ऑप्टस स्टेडियम में होने वाले पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे क्योंकि वह अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए भारत में ही रूक गये थे। उनके बेटे का जन्म 15 नवंबर को हुआ। मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम की अगुआई करेंगे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने कहा, ‘रोहित टेस्ट मैच के तीसरे दिन पर्थ में आ जायेंगे।’
इस तरह 37 साल के रोहित छह दिसंबर से एडीलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे। रोहित ऑस्ट्रेलिया में टीम के संपर्क में थे और बुमराह ने बृहस्पतिवार को मैच की पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, ‘‘मैंने रोहित से बात की थी। लेकिन मुझे यहां आने से पहले टीम की अगुआई करने पर थोड़ी स्पष्टता मिल गई थी। ’’
एडीलेड टेस्ट में रोहित की वापसी से भारतीय खेमे में व्यवधान की संभावना : पोंटिंग
आस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मेजबान टीम की 3 . 1 से जीत की अपनी भविष्यवाणी को दोहराते हुए कहा कि एडीलेड टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा की भारतीय टीम में वापसी से व्यवधान की संभावना है । रोहित पिता बनने के कारण पहले टेस्ट से बाहर है जिसमें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कप्तानी करेंगे ।
पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू में कहा ,‘‘ मेरा मानना है कि उनके अभियान में और व्यवधान की संभावना है जब रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट से लौटेगा । मैं अभी भी कहता हूं कि आस्ट्रेलिया 3 . 1 से जीतेगा ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ को रन बनाने होंगे । आस्ट्रेलिया की गेंदबाजी बहुत अच्छी है लिहाजा मैं अपनी भविष्यवाणी पर कायम हूं ।’’
दूसरा टेस्ट छह दिसंबर से शुरू होगा जो दिन रात का मैच होगा । बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में आस्ट्रेलिया के लिये सर्वाधिक रन बना चुके पोंटिंग का मानना है कि न्यूजीलैंड से घरेलू श्रृंखला में मिली हार के बावजूद भारतीय टीम काफी संतुलित है । उन्होंने कहा ,‘‘ भारत को पता है कि पर्थ टेस्ट में उसकी टीम क्या होगी । उसे पता था कि रोहित इस टेस्ट में नहीं खेलेगा ।
यह भी पता था कि बुमराह कप्तान होगा । उन्हें पता था कि किन कमियों को पूरा करना है । टीम संतुलित लग रही है ।’’ भारत ने आस्ट्रेलिया को पिछली चार टेस्ट श्रृंखलाओं में हराया है । पिछली बार 2020 . 21 श्रृंखला में एडीलेड टेस्ट में भारत के 36 रन पर आउट होने के बाद उन्होंने सुनील गावस्कर से बातचीत में आस्ट्रेलिया की 2 . 1 से जीत का कयास लगाया था जो गलत साबित हुआ ।
भारत ने मेलबर्न और ब्रिसबेन टेस्ट जीतकर शानदार वापसी की और श्रृंखला अपने नाम की । उस समय कप्तान रहे विराट कोहली एडीलेड टेस्ट के बाद अपनी बेटी के जन्म के कारण लौट आये थे । पोंटिंग ने उम्मीद जताई कि इस बार उनका कयास सही साबित होगा । उन्होंने कहा ,‘‘ पिछली बार सनी (गावस्कर) सही साबित हुआ था लेकिन मुझे उम्मीद है कि इस बार रवि (शास्त्री) सही साबित नहीं होगा । मैं अभी भी कहूंगा कि आस्ट्रेलिया 3 . 1 से जीतेगा ।’’