IND vs AUS, 1st T20I: युजवेंद्र चहल साबित हुए 'तुरुप का इक्का', भारत ने बनाई सीरीज में लीड

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच कैनबरा में टी20 सीरीज का आगाज हुआ, जिसमें टीम इंडिया ने जीत दर्ज कर शृंखला में बढ़त बना ली।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: December 04, 2020 5:12 PM

Open in App
ठळक मुद्देभारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 रन से जीता पहला टी20 मैच।पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने बनाए 161 रन।टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया बना सकी महज 150 रन।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 दिसंबर को टी20 सीरीज का पहला मैच कैनबरा में खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने 11 रन से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 से लीड बना ली है। युजवेंद्र चहल को 'मैन ऑफ द मैच' के खिताब से नवाजा गया, जिनके दम भारत ने पासा पलटा। अब सीरीज का अगला मैच 6 दिसंबर को खेला जाना है।

केएल राहुल-रवींद्र जडेजा के दम भारत ने बनाए 161 रन

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही। शिखर धवन (1) रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद केए राहुल ने कप्तान विराट कहोली (9) के साथ टीम को संभालने की कोशिश की। राहुल 40 गेंदों में 6 बाउंड्री की मदद से 51 रन बनाए। उनके अलावा संजू सैमसन ने 23 रन का योगदान टीम के खाते में दिया।

हार्दिक पंड्या को छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया, जहां उनके पास बल्ला चलाने के अलावा कोई चारा नजर नहीं आ रहा था। पंड्या ने 16 रन जुटाए। इसके बाद रवींद्र जडेजा ने मोर्चा संभालते हुए 23 बॉल में 6 बाउंड्री की मदद से उस वक्त नाबाद 44 रन की पारी खेली, जब भारत सम्मानजनक स्कोर तक भी पहुंचता नजर नहीं आ रहा था। 

जडेजा के दम पर टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 161 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से हैनरिक्स ने 3, जबकि मिचेल स्टार्क  ने 2 शिकार किए। उनके अलावा एडम जांपा और मिचेल स्वेपसन को 1-1 विकेट हाथ लगा।

जडेजा के स्थान पर गेंदबाजी के लिए उतरे चहल

ऑस्ट्रेलिया जब टारगेट का पीछा करने उतरी तो रवींद्र जडेजा के स्थान पर युजवेंद्र चहल कनकशन सब्सीट्यूट मैदान पर उतरे। हालांकि इस दौरान मैच रैफरी और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बीच मतभेद भी देखने को मिला।

कप्तान ने दिलाई ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरुआत

ऑस्ट्रेलिया की ओर से सलामी जोड़ी के रूप में डॉर्ची शॉर्ट और कप्तान आरोन फिंच ने पहले विकेट के लिए 56 रन बनाए। फिंच को युजवेंद्र चहल ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद स्टीव स्मिथ भी इस गेंदबाज के जाल में फंस गए।

चहल-नटराजन ने झटके 3-3 विकेट, भारत ने जीता मैच

आरोन फिंच 35, जबकि हैनरिक्स 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे और ऑस्ट्रेलिया ने यहां से मैच में अपनी पकड़ खो दी। ऑस्ट्रेलियाई टीम निर्धारित ओवरों में 150/7 से आगे नहीं बढ़ सकी। भारत की तरफ से टी नटराजन और युजवेंद्र चहल को 3-3, जबकि दीपक चाहर को 1 विकेट हाथ लगा।

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाभारतीय क्रिकेट टीमविराट कोहलीऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमएरॉन फिंचकेएल राहुलरवींंद्र जडेजायुजवेंद्र चहल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या