Pink Ball Test: दुनियाभर की 8 टीमें खेल चुकी हैं 11 डे नाइट टेस्ट मैच, जानें कौन पड़ा है किस पर भारी

अब तक दुनियाभर की 8 टीमों के बीच 11 डे नाइट टेस्ट मैच खेले गए हैं और सभी मैचों का रिजल्ट निकला है।

By सुमित राय | Published: November 21, 2019 07:22 AM2019-11-21T07:22:47+5:302019-11-21T07:22:47+5:30

India va Bangladesh, Day-Night Test: Records, History and stat of Day Night Test | Pink Ball Test: दुनियाभर की 8 टीमें खेल चुकी हैं 11 डे नाइट टेस्ट मैच, जानें कौन पड़ा है किस पर भारी

पहला डे नाइट टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम के बीच खेला गया था।

googleNewsNext
Highlightsभारत-बांग्लादेश की टीमें 22 नवंबर से कोलकाता पहली बार डे नाइट टेस्ट खेलने उतरेंगी।भारत और बांग्लादेश से पहले दुनियाभर की 8 टीमें डे नाइट टेस्ट मैच खेल चुकी हैं।डे-नाइट टेस्ट की शुरुआत 2015 में हुई थी और मैच ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था।

भारतीय क्रिकेट टीम 22 नवंबर से कोलकाता के इडेन गार्डन्स मैदान में बांग्लादेश के खिलाफ पहली बार डे नाइट टेस्ट मैच खेलने उतरेगी, वहीं बांग्लादेश के लिए भी यह पहला डे-नाइट टेस्ट होगा। हालांकि भारत और बांग्लादेश से पहले दुनियाभर की 8 टीमें डे नाइट टेस्ट मैच खेल चुकी हैं और सभी मैचों का रिजल्ट निकला है।

इन टीमों के बीच हुआ था पहला डे नाइट टेस्ट

डे-नाइट टेस्ट की शुरुआत साल 2015 में हुई थी और पहला डे नाइट टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम के बीच खेला गया था। यह मैच ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में 27 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच खेला गया था, जिसे मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से जीत हासिल की थी।

अब तक खेले गए हैं 11 डे नाइट टेस्ट

अब तक दुनियाभर की 8 टीमों के बीच 11 डे नाइट टेस्ट मैच खेले गए हैं। सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के नाम है, जिसने कुल 5 डे नाइट टेस्ट खेले हैं। इसके बाद इस लिस्ट में पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और इंग्लैंड की टीमें हैं, जिन्होंने तीन-तीन टेस्ट मैच खेले हैं। वहीं न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका ने 2-2 डे नाइट टेस्ट मैच खेले हैं, जबकि जिम्बाब्वे के नाम भी एक डे नाइट खेलने का रिकॉर्ड है।

स्पिनर या तेज गेंदबाज: कौन है ज्यादा सफल

डे नाइट टेस्ट में गेंदबाजी के आंकड़ो पर नजर डालें तो तेज गेंदबाज ज्यादा सफल रहे हैं। अब तक 11 मैचों में 366 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए है, जबकि स्पिनर्स को सिर्फ 96 सफलताएं ही मिल पाई हैं। एशिया में आयोजित किए गए दोनों मैच दुबई में खेले गए हैं, जिनमें स्पिनर्स का बोलबाला रहा है। दुबई में गिरे 73 विकेटों में से 46 विकेट स्पिन गेंदबाजों ने झटके हैं।

डे नाइट टेस्ट मैच में कब कौन जीता

नंबरतारीखमैचवेन्यूविजेता टीमजीत का अंतर
127 नवंबर - 1 दिसंबर 2015ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंडएडिलेड ओवल, एडिलेडऑस्ट्रेलियातीन विकेट
213-17 अक्टूबर 2016पाकिस्तान vs वेस्टइंडीजदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबईपाकिस्तान56 रन
324-28 नवंबर 2016ऑस्ट्रेलिया vs साउथ अफ्रीकाएडिलेड ओवल, एडिलेडऑस्ट्रेलिया7 विकेट
415-19 दिसंबर 2016ऑस्ट्रेलिया vs पाकिस्तानद गाबा, ब्रिसबेनऑस्ट्रेलिया39 रन
517-21 अगस्त 2017इंग्लैंड vs वेस्टइंडीजएजबेस्टन ग्राउंड, बर्मिंघमइंग्लैंडपारी और 209 रन
66-10 अक्टूबर 2017पाकिस्तान vs श्रीलंकादुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबईश्रीलंका68 रन
72-6 दिसंबर 2017ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंडएडिलेड ओवल, एडिलेडऑस्ट्रेलिया120 रन
826-29 दिसंबर 2017साउथ अफ्रीका vs जिम्बाब्वेसेंट जॉर्ज पार्क, पोर्ट एलिजाबेथसाउथ अफ्रीकापारी और 120 रन
922-26 मार्च 2018न्यूजीलैंड vs इंग्लैंडइडेन पार्क, ऑकलैंडन्यूजीलैंडपारी और 49 रन
1023-27 जून 2018वेस्टइंडीज vs श्रीलंकाकेंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउनश्रीलंका4 विकेट
1124-28 जनवरी 2019ऑस्ट्रेलिया vs श्रीलंकाद गाबा, ब्रिसबेनऑस्ट्रेलियापारी और 40 रन
Open in app