India tour England 2025: टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार?, इंग्लैंड के खिलाफ बाएं हाथ के 5 खिलाड़ी, देखें कौन शामिल

India tour England 2025: पैर में खून भी निकलता दिख रहा था जिससे भारतीय प्रशंसक और ड्रेसिंग रूम में सभी काफी चिंतित थे।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: July 24, 2025 16:20 IST2025-07-24T16:03:49+5:302025-07-24T16:20:07+5:30

India tour England 2025 Washington Sunder 5th left-handed batter India in innings first time history Test cricket, 5 left-handed batters in playing XI | India tour England 2025: टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार?, इंग्लैंड के खिलाफ बाएं हाथ के 5 खिलाड़ी, देखें कौन शामिल

file photo

Highlightsसलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने पचासा जड़ा।क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स हिट से चूक गए। उंगली की चोट से उबरने के बाद पंत इस मैच में उतरे थे।

India tour England 2025: चौथे टेस्ट मैच में एक और रिकॉर्ड दर्ज किया गया। वाशिंगटन सुंदर इस पारी में भारत के लिए पांचवें बाएं हाथ के बल्लेबाज़ हैं। टेस्ट क्रिकेट के अपने इतिहास में पहली बार हुआ है। भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम प्लेइंग इलेवन में पाँच बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों के साथ टेस्ट मैच खेल रही है। वाशिंगटन सुंदर से पहले यशस्वी जायसवाल (58 रन), साई सुदर्शन (61 रन), विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (48 गेंद में 37 रन, रिटायर्ड हर्ट) और रविंद्र जडेजा (40 गेंद, 20 रन और 3 चौके) बल्लेबाजी कर चुके हैं। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने पचासा जड़ा।

India tour England 2025: 5 बाएं हाथ बल्लेबाज-

1. यशस्वी जायसवाल

2. साई सुदर्शन

3. ऋषभ पंत 

4. रविंद्र जडेजा

5. वाशिंगटन सुंदर।

पंत (48 गेंद में 37 रन, रिटायर्ड हर्ट) क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स हिट से चूक गए। गेंद पंत के दाहिने पैर पर लगी जिससे उन्हें काफी दर्द हुआ और आखिरकार उन्हें गोल्फ कार्ट में मैदान से बाहर ले जाना पड़ा। पैर में खून भी निकलता दिख रहा था जिससे भारतीय प्रशंसक और ड्रेसिंग रूम में सभी काफी चिंतित थे।

लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान विकेटकीपिंग करते समय लगी उंगली की चोट से उबरने के बाद पंत इस मैच में उतरे थे। राहुल ने वोक्स की गेंद पर शानदार ड्राइव खेलकर इंग्लैंड में 1000 रन पूरे किए जो इस श्रृंखला में शीर्ष क्रम में उनके शानदार प्रदर्शन का प्रमाण है। 

  
Open in app