सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार के बाद इस बड़े सदस्य ने कहा अलविदा, सोशल मीडिया पर किया ऐलान

भारतीय टीम के फिजियोथेरेपिस्ट का कार्यकाल विश्व कप सेमीफाइनल में टीम की हार के साथ ही खत्म हो गया और उन्होंने बीसीसीआई को धन्यवाद देकर विदाई ली।

By भाषा | Published: July 11, 2019 04:19 PM2019-07-11T16:19:33+5:302019-07-11T16:19:33+5:30

India team physio Patrick Farhart ends tenure, posts emotional farewell message | सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार के बाद इस बड़े सदस्य ने कहा अलविदा, सोशल मीडिया पर किया ऐलान

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के साथ फिजियोथेरेपिस्ट पैट्रिक फरहाट

googleNewsNext
Highlightsभारतीय टीम के फिजियोथेरेपिस्ट पैट्रिक फरहाट का कार्यकाल खत्म हो गया।फिजियोथेरेपिस्ट पैट्रिक फरहाट 2015 से भारतीय टीम के साथ थे।फरहाट ने ट्विटर में इमोशनल मैसेज शेयर किया और बीसीसीआई को धन्यवाद देकर विदाई ली।

मैनचेस्टर, 11 जुलाई। भारतीय टीम के फिजियोथेरेपिस्ट पैट्रिक फरहाट का कार्यकाल विश्व कप सेमीफाइनल में टीम की हार के साथ ही खत्म हो गया और उन्होंने बीसीसीआई को धन्यवाद देकर विदाई ली।

फरहाट 2015 से भारतीय टीम के साथ थे। उन्होंने और टीम के फिटनेस तथा अनुकूलन कोच शंकर बसु ने बीसीसीआई को बता दिया था कि राष्ट्रीय टीम के साथ उनका कार्यकाल विश्व कप के बाद खत्म हो जाएगा। कप्तान विराट कोहली समेत कुछ भारतीय खिलाड़ियों ने उन्हें सोशल मीडिया पर धन्यवाद भी दिया।

फरहाट ने ट्वीट किया, ‘‘टीम के साथ मेरा आखिरी दिन वैसा नहीं रहा, जैसा चाहा था। मैं पिछले चार साल टीम के साथ काम करने का मौका देने के लिए बीसीसीआई को धन्यवाद देता हूं। खिलाड़ियों को, सहयोगी स्टाफ को भविष्य के लिये शुभकामनाएं।’’


कोहली ने ट्वीट किया ,‘‘ पैट्रिक और बसु को उनके शानदार काम के लिये धन्यवाद । हम सभी के साथ आपकी जो दोस्ती हुई है, वह और भी खास है । आप दोनों वाकई जेंटलमैन हैं । भविष्य के लिए शुभकामना।’’


धवल कुलकर्णी ने लिखा ,‘‘धन्यवाद। आप बेहतरीन इंसान हैं।’’ वाशिंगटन सुंदर ने लिखा, ‘‘आप शानदार हैं। सभी सहयोग के लिए धन्यवाद।’’

Open in app