India Squad for England Tests: टेस्ट टीम में बड़ा बदलाव, गौतम गंभीर की जगह ऋषिकेश कानिटकर को बनाया कोच?, जानें कप्तान कौन

India Squad for England Tests:

By सतीश कुमार सिंह | Updated: May 17, 2025 21:58 IST2025-05-17T21:58:14+5:302025-05-17T21:58:31+5:30

India Squad for England Tests Hrishikesh Kanitkar head coach India A team BCCI Abhimanyu Easwaran-led side shadow tour three games in England | India Squad for England Tests: टेस्ट टीम में बड़ा बदलाव, गौतम गंभीर की जगह ऋषिकेश कानिटकर को बनाया कोच?, जानें कप्तान कौन

file photo

googleNewsNext

India Squad for England Tests: ऋषिकेश कानिटकर भारत ए टीम के मुख्य कोच होंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 16 मई को घोषणा की। अभिमन्यु ईश्वरन टीम की अगुआई करेंगे। ए टीम इंग्लैंड में तीन मैच खेलेगी, जिसमें इंडिया सीनियर्स के खिलाफ एक मैच भी शामिल है। कानिटकर के अलावा, असम के सुभोदीप घोष (फील्डिंग कोच) और ट्रॉय कूली (गेंदबाजी कोच) भारत और महाराष्ट्र के पूर्व बल्लेबाज के साथ होंगे। 18 सदस्यीय टीम के 25 और 26 मई को इंग्लैंड के लिए रवाना होने की उम्मीद है। इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहला चार दिवसीय मैच, जिसे प्रथम श्रेणी का खेल माना जाता है, 30 मई को कैंटरबरी में शुरू होगा। 6 जून से नॉर्थम्प्टन में दूसरे चार दिवसीय खेल के बाद, भारत ए टीम 13 से 16 जून तक बेकेनहैम में खेलेगी।

India Squad for England Tests: भारत ए टीम

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान) (विकेटकीपर), नीतिश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियान, मुकेश कुमार, आकाशदीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे। नोट : शुभमन गिल और साई सुदर्शन दूसरे मैच से पहले टीम में शामिल होंगे।

भारतीय टेस्ट टीम के नियमित खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल, नीतीश कुमार रेड्डी और ध्रुव जुरेल को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 30 मई से कैंटरबरी में शुरू होने वाली दो मैचों की सीरीज के लिए भारत ए टीम में शामिल किया गया। शुभमन गिल और बी साई सुदर्शन छह जून से नॉर्थम्पटन में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ शुरू होने वाले दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।

भारत ए का दौरा इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले होगा। ए टीम 13 से 16 जून तक बेकेनहैम में सीनियर टीम के साथ एक ‘इंट्रा-स्क्वाड’ मैच भी खेलेगी। पहला टेस्ट 20 जून से लीड्स में शुरू होगा। घरेलू सर्किट में काफी रन जुटाने वाले करुण नायर आठ साल बाद राष्ट्रीय टीम में वापस आ गए हैं। विदर्भ के बाएं हाथ के स्पिनर हर्ष दुबे भी दौरे पर जाने वाली टीम का हिस्सा हैं जिन्होंने इस रणजी ट्रॉफी सत्र में रिकॉर्ड 69 विकेट लिए हैं।

कुछ समय से राष्ट्रीय टीम से बाहर ईशान किशन टीम में दूसरे विकेटकीपर हैं। तेज गेंदबाज हर्षित राणा, ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट टीम का हिस्सा रहे आकाश दीप और बल्लेबाज सरफराज खान को भी इंग्लैंड के ‘शैडो टूर’ के लिए चुना गया है। अभिमन्यु ईश्वरन टीम की कप्तानी करेंगे। इस ए श्रृंखला में रन बनाने से सीनियर टीम के नियमित खिलाड़ियों का टेस्ट से पहले मनोबल बढ़ेगा।

जबकि अन्य स्टार खिलाड़ियों को निकट भविष्य में राष्ट्रीय टीम में जगह मिल सकती है। रोहित और विराट कोहली के संन्यास के बाद भारत बदलाव के दौर से गुजर रहा है। गिल को इंग्लैंड में ज्यादा सफलता नहीं मिली है इसलिए वह दूसरे चार दिवसीय मैच में मौके का पूरा फायदा उठाना चाहेंगे। गुजरात टाइटन्स में उनके साथी सुदर्शन को टेस्ट टीम में चुने जाने की उम्मीद है जो बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं।

Open in app