India spin play 2024: स्पिन खेलने में बादशाह, आखिर क्यों ढेर हो रहे भारतीय शेर!, नीदरलैंड के पूर्व ऑलराउंडर डोएशे सीखाएंगे गुर

India spin play 2024: पारंपरिक रूप से स्पिन के खिलाफ मजबूत भारत ने इस महीने की शुरुआत में तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में श्रीलंकाई स्पिनरों के खिलाफ 27 विकेट गंवाए।

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 22, 2024 05:25 AM2024-08-22T05:25:59+5:302024-08-22T05:26:57+5:30

India spin play 2024 assistant coach Ryan ten Doeschate Indian team struggling spin Playing spinner strength teach the tricks losing 27 wickets in Sri Lanka | India spin play 2024: स्पिन खेलने में बादशाह, आखिर क्यों ढेर हो रहे भारतीय शेर!, नीदरलैंड के पूर्व ऑलराउंडर डोएशे सीखाएंगे गुर

file photo

googleNewsNext
HighlightsIndia spin play 2024: सीरीज में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा।India spin play 2024: 27 वर्षों में श्रीलंका के खिलाफ भारत की पहली हार थी।India spin play 2024: विदेशों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब हैं।

 

 

 

 

 

India spin play 2024: भारतीय टीम के सहायक कोच और गौतम गंभीर टीम के मुख्य सदस्य रेयान टेन डोएशे ने कहा कि टीम इंडिया स्पिनर खेलने में कहां फेल हो रही है। श्रीलंका के खिलाफ टॉप क्लास के बल्लेबाज फेल हो गए और 27 साल बाद हम सीरीज 2-0 से हार गए। श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में एकदिवसीय सीरीज में लगभग पूरी ताकत से भरी भारतीय टीम स्पिन के कारण कमजोर पड़ गई और उसने 27 विकेट गंवा दिए। डोएशे ने स्वीकार किया कि विदेशों में अच्छा प्रदर्शन करने की इच्छा ने भारतीय बल्लेबाजों की स्पिन खेलने की क्षमता को प्रभावित किया है और उनका काम महत्वपूर्ण सत्र से पहले उन्हें फिर से इसमें निपुण बनाना है जिसमें पांच घरेलू टेस्ट भी शामिल हैं। डोएशे ने कहा, ‘‘हम श्रीलंका के खिलाफ हार गए। मानसिकता ऐसी रही है कि विदेशों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा ध्यान ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन करने पर है। हमने स्पिन खेलना छोड़ दिया है जो हमेशा से भारतीय टीम की ताकत रही है लेकिन अब हम थोड़ा पीछे रह गए हैं।’’ डोएशे ने कहा, ‘‘यह एक ऐसी चीज है जिसे मैं करने के लिए उत्सुक हूं जिससे कि हम उस स्थिति में पहुंच सकें जहां भारतीय फिर से दुनिया में स्पिन के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बन सकें।’’

भारत को सितंबर और अक्टूबर में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर पांच टेस्ट मैच खेलने हैं। इन दोनों टीमों के पास अच्छे स्पिनर हैं। दुनिया भर में कोचिंग का अच्छा अनुभव रखने वाले नीदरलैंड के पूर्व ऑलराउंडर डोएशे ने कहा कि स्पिन खेलना तकनीकी बदलाव लाने के बजाय मानसिक बदलाव लाने के बारे में है।

नीदरलैंड का यह 44 वर्षीय पूर्व खिलाड़ी अभिषेक नायर के साथ मिलकर मुख्य कोच गौतम गंभीर की सहायता करेगा। डोएशे ने कहा कि टीम अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए भी बेताब है। उन्होंने कहा, ‘‘चैंपियंस ट्रॉफी (फरवरी 2025) होनी है। तैयारी के लिए केवल तीन एकदिवसीय मैच बचे हैं इसलिए प्रारूपों के बीच बदलाव करना और टीम को उसके लिए तैयार करना वास्तव में चुनौतीपूर्ण होगा।’’

डोएशे ने कहा कि अगले साल जून में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल के लिए क्वालीफाई करना टीम इंडिया के लिए एक और महत्वपूर्ण लक्ष्य है। भारत अभी डब्ल्यूटीसी तालिका में शीर्ष पर है और ऑस्ट्रेलिया उसके करीब है। डोएशे भारत द्वारा खेले जाने वाले 10 टेस्ट मैचों का उपयोग टीम की स्थिति को मजबूत करने के लिए करना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हम डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए उत्सुक हैं... 10 टेस्ट बचे होने के कारण यह एक शानदार अवसर है।’’ डोएशे ने कहा, ‘‘हमारे पास भारत में पांच (टेस्ट) हैं और फिर हम ऑस्ट्रेलिया (पांच और टेस्ट) जा रहे हैं, जो शानदार होने वाला है।’’

Open in app