Highlights9 जून को भारत बनाम पाकिस्तान के बीच महामुकाबला पाकिस्तानी क्रिकेटर आजम खान को लेकर फैंस का फूटा गुस्सा फैंस लगातार आजम खान के वजन को लेकर कर रहे हैं ट्रोेल
India vs Pakistan: टी-20 विश्व कप 2024 में 9 जून को भारत बनाम पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। भारतीय और पाकिस्तानी फैंस इस मैच के लिए काफी उत्साहित हैं। लेकिन, पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के खिलाड़ी आजम खान काफी परेशान हैं। भारत के खिलाफ अगर उनका बल्ला नहीं चला तो पाकिस्तानी फैंस उन्हें छोड़ेंगे नहीं, क्योंकि बीते कई पारियों में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है।
वह लगातार रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए दिखाई दे रहे हैं। विश्व कप में अमेरिका के खिलाफ खेले गए पहले मैच में आजम खान पहली गेंद पर ही आउट हो गए। इसके बाद से ही पाकिस्तानी फैंस उनके वजन और खान-पान को लेकर टारगेट कर रहे हैं, सोशल मीडिया पर पोस्टर और मीम्स वायरल किए जा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल मीम्स और फोटो में लिखा जा रहा है कि आजम खान ने अभी तक खाना बंद नहीं किया है। हालांकि, अनुभवी क्रिकेटर राशिद लतीफ ने आजम खान का बचाव किया। उन्होंने बॉडी शेमिंग की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि 25 साल के आजम इस तरह के व्यवहार के लायक नहीं हैं।
वह बहुत दबाव में हैं। लतीफ ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि उनकी बॉडी शेमिंग की जा रही है, उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। आजम टी20 में एक असाधारण बल्लेबाज हैं। वह क्लीन हिटर हैं, स्पिनरों को अच्छा खेलते हैं, उन्होंने तेज गेंदबाजों के खिलाफ अपने खेल पर काम किया है। मुझे उस बच्चे के लिए बुरा लगता है, वह केवल 25 वर्ष का है।यहां बताते चले कि एक्स एकाउंट पर लगातार आजम खान को लेकर मीम्स वायरल हो रहे हैं।
मालूम हो कि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मैच पर आतंकी साया भी है। इसे लेकर मैदान में कड़ी सुरक्षा की गई है। वहीं, दोनों टीम के लिए इस टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के लिए अहम मैच है। अगर पाकिस्तान भारत के खिलाफ हारता है तो उसका टूर्नामेंट से बाहर होना लगभग तय है।