वर्ल्ड कप पर वीरेंद्र सहवाग का बयान, 'भारत-पाकिस्तान मैच जंग की तरह, जो हमें जीतनी चाहिए'

Virender Sehwag: टीम इंडिया के पूर्व स्टार ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि भारत-पाकिस्तान का क्रिकेट मैच किसी जंग से कम नहीं है और हमें उसे जीतना चाहिए

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 13, 2019 9:20 AM

Open in App

भारत के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का मैच किसी जंग से कम नहीं होता है। भारत और पाकिस्तान की टीमें वर्ल्ड कप 2019 में 16 जून को मैनचेस्टर में भिडेंगी। 

फरवरी में पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आत्मघाती आतंकी हमले के बाद से भारत में पाकिस्तान के साथ वर्ल्ड कप में न खेलने की मांग जोरों से उठी थी। सौरव गांगुली और गौतम गंभीर जैसे कई पूर्व क्रिकेटरों ने भारत को पाकिस्तान का बहिष्कार करते हुए उसके साथ हर तरह के क्रिकेट संबंध तोड़ने की मांग की थी।

भारत-पाकिस्तान मैच किसी युद्ध से कम नहीं: सहवाग

शुक्रवार को गोव में सहवाग से ये पूछे जाने पर कि क्या भारत को पाकिस्तान से वर्ल्ड कप में खेलने चाहिए? उन्होंने कहा, 'यहां दो मुद्दे हैं जिन पर चर्चा की जा रही है, क्या हमें पाकिस्तान से युद्ध लड़ना चाहिए या नहीं (और क्या हमें पाकिस्तान से खेलना चाहिए)' 

सहवाग ने पत्रकारों से कहा, 'यहां एक और मुद्दा है जिस पर चर्चा हो रही है। देश की भलाई के लिए जो भी अच्छा है, हमें वही करना चाहिए। जब भारत और पाकिस्तान मैच खेलते हैं, तो ये किसी जंग से कम नहीं होता है। हमें जंग जीतनी चाहिए, हारनी नहीं चाहिए।' 

वर्ल्ड कप का आयोजन इस साल 30 मई से 14 जुलाई तक इंग्लैंड और वेल्स में किया जाएगा। नॉकआउट चरण के लिए चार टीमों के क्वॉलिफाई करने से पहले सभी टीमें नो राउंड रोबिन लीग मैच खेलेंगी।

वर्तमान में जारी लोकसभा चुनावों और उनके राजनीति से जुड़ने के सवाल पर सहवाग ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'मैंने हमेशा करार पर काम किया है। रणजी से लेकर आईपीएल तक, जो भी पार्टी मुझे अच्छा करार देती है, मैं उसे जॉइन कर लूंगा।' 'करार 100 करोड़ रुपये से कम नहीं होना चाहिए।'

टॅग्स :वीरेंद्र सहवागआईसीसी वर्ल्ड कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या