क्या भारत की वजह से पाकिस्तान दौरे से हटे 10 स्टार श्रीलंकाई खिलाड़ी, पाकिस्तान के दावों पर श्रीलंका का जवाब

Sri Lanka players boycott of Pakistan: 10 स्टार श्रीलंकाई खिलाड़ियों के पाकिस्तान दौरे के बहिष्कार के पीछे भारत का हाथ होने के दावों पर श्रीलंका ने खुद दिया जवाह

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 11, 2019 03:51 PM2019-09-11T15:51:00+5:302019-09-11T15:51:00+5:30

India not behind Sri Lanka players boycott of Pakistan: clarifies Sports minister Harin Fernando | क्या भारत की वजह से पाकिस्तान दौरे से हटे 10 स्टार श्रीलंकाई खिलाड़ी, पाकिस्तान के दावों पर श्रीलंका का जवाब

मलिंगा समेत 10 स्टार श्रीलंकाई खिलाड़ी पाकिस्तानी दौरे से हटे

googleNewsNext
Highlightsश्रीलंका के 10 स्टार खिलाड़ियों ने आगामी पाकिस्तानी दौरे से नाम वापस लियापाकिस्तान ने श्रीलंकाई खिलाड़ियों के हटने के पीछे लगाया भारत का हाथ होने का आरोपश्रीलंका के खेल मंत्री ने पाकिस्तान के दावों पर दिया जवाब, भारत का हाथ होने की बात की खारिज

श्रीलंका के खेल मंत्री हारिन फर्नांडो ने पाकिस्तान के मंत्री फवाद हुसैन चौधरी के उन दावों को खारिज किया है कि भारत ने श्रीलंकाई खिलाड़ियों के आगामी दौरे से हटने के लिए उन पर दबाव डाला था।

श्रीलंका के 10 स्टार खिलाड़ियों को पाकिस्तान दौरे से हटने के फैसले के बाद पाकिस्तान के मंत्री फवाद चौधरी ने कहा था कि इसके पीछे भारत का हाथ है, जिन्होंने श्रीलंकाई खिलाड़ियो को पाकिस्तान दौरे से न हटने पर आईपीएल से बाहर करने की धमकी दी थी।

श्रीलंकाई खेल मंत्री ने किया पाक मंत्री के दावों को खारिज

फर्नांडो ने कहा कि श्रीलंका के 10 खिलाड़ियों ने पाकिस्तान दौरे से अपना नाम सिर्फ 2009 में उनकी टीम बस पर हुए आतंकी हमले की वजह से वापस लिया, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई थी।

श्रीलंका के खेल मंत्री हारिन ने ट्विटर पर लिखा, 'इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है कि भारत ने श्रीलंकाई खिलाड़ियों को पाकिस्तान में न खेलने के लिए प्रभावित किया है। कइयों ने न खेलने का फैसला पूरी तरह से 2009 की घटना के कारण किया है। उनके फैसले का सम्मान करते हुए अपने उन खिलाड़ियों को चुना जो यात्रा के इच्छुक हैं। हमारे पास एक ताकतवर टीम है और हमें उम्मीद है कि हम पाकिस्तान को पाकिस्तान में हराएंगे।'

10 स्टार श्रीलंकाई खिलाड़ी सुरक्षा का हवाला देते हुए पाकिस्तानी दौरे से हटे

श्रीलंका ने 2009 में अपनी टीम पर हुए उस आतंकी हमले के बाद से कभी पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है, और ये उस हमले के बाद से उसका पहला दौरा होगा। 

27 सितंबर से शुरू होने वाले इस पाकिस्तानी दौरे से श्रीलंका के 10 खिलाड़ियों ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के साथ सुरक्षा समीक्षा के बाद अपना नाम वापस ले लिया है। इन खिलाड़ियों में श्रीलंका टी20 टीम के कप्तान लसिथ मलिंगा, पूर्व कप्तानों एंजेलो मैथ्यूज और दिनेश चांदीमल के अलावा सुरंगा लकमल, दिमुथ करुणारत्ने, तिसारा परेरा, अकीला धनंजय, धनंजय डि सिल्वा, कुसल परेरा और निरोशन डिकवेला शामिल हैं। 

पाकिस्तान के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी ने इससे पहले दावा करते हुए था, 'जानकार खेल कमेंटटर्स ने मुझे बताया कि भारत ने श्रीलंकाई खिलाड़ियों को धमकी दी है कि अगर वे पाकिस्तान जाने से इनकार नहीं करते हैं तो उन्हें आईपीएल से बाहर कर दिया जाएगा।'

Open in app