रोहित शर्मा के तूफानी शतक और केएल राहुल के शानदार अर्धशतक की बदौलत भारत ने दूसरे टी20 में श्रीलंका के खिलाफ 20 ओवर में 5 विकेट पर 260 रन का स्कोर बनाते हुए टी20 में अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया। इससे पहले भारत ने 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 विकेट पर 244 रन का स्कोर बनाया था।
दूसरे टी20 में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए रोहित शर्मा के 35 गेंदों में ठोके गए शतक और केएल राहुल की 89 रन की जोरदार पारी की बदौलत भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 260 का स्कोर खड़ा किया। रोहित ने 35 गेंदों में 11 चौकों और 8 छक्कों की मदद से शतक ठोकते हुए डेविड मिलर के सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बराबर कर दिया।
रोहित शर्मा 43 गेंदों में 12 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 118 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने केएल राहुल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 12.4 ओवरों में 165 रन की तूफानी साझेदारी की। रोहित के बाद राहुल ने भी हाथ खोले और तेज हाफ सेंचुरी जड़ी। राहुल 49 गेंदों में 5 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 89 रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों के अलावा धोनी ने 21 गेंदों में 28 रन की नाबाद पारी खेली।
![]()
रोहित ने केएल राहुल के साथ मिलकर महज 8.4 ओवर में ही स्कोर 100 रन तक पहुंचा दिया। पारी के 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने सबसे तेज 35 गेंदों में सेंचुरी जड़ने का मिलर का रिकॉर्ड बराबर किया।
रोहित ने महज 23 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की थी और इसके बाद अगले 50 रन महज 12 गेंदों में ठोक डाले। उन्होंने तिसारा परेरा के एक ओवर में चार छक्के जड़ते हुए 26 रन ठोक डाले।